IPL 2024: 'मैं उन्हें इसी तरह खेलते हुए देखना चाहता हूं', विराट कोहली की तारीफ करते हुए पूर्व RCB दिग्गज ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: ‘मैं उन्हें इसी तरह खेलते हुए देखना चाहता हूं’, विराट कोहली की तारीफ करते हुए पूर्व RCB दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

आईपीएल 2024 में फिलहाल कोहली ऑरेंज कप होल्डर हैं।

Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)
Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को क्रिकेट जगत में चेज मास्टर के नाम से बुलाया जाता है। कोहली को पता है कि उन्हें कब अपनी पारी को एंकर और कब पेस करना है।

कुछ ऐसा ही प्रदर्शन विराट कोहली अब जारी आईपीएल 2024 के सीजन में अपनी टीम आरसीबी के लिए कर रहे हैं। बता दें कि खबर लिखे जाने तक कोहली आईपीएल के जारी 17वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। साथ ही ऑरेंज कैप भी कोहली के ही सिर है।

वहीं अब कोहली के प्रदर्शन से प्रभावित होकर आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी और साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने बड़ा बयान दिया है। डिविलियर्स का कहना है कि वे कोहली को इसी तरह खेलते हुए देखना चाहते हैं।

विराट कोहली को लेकर एबी डिविलियर्स ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि आईपीएल के जारी सीजन में विराट कोहली की बल्लेबाजी को लेकर बात करते हुए एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से कहा, मुझे उम्मीद है कि विराट कोहली अपनी अच्छी शुरूआत को जारी रखेंगे, क्योंकि आरसीबी को बीच के ओवर में ग्लू की जरूरत है। हमें पहले छह ओवर में उनकी (कोहली) जरूरत है, आखिरकार मैं उन्हें इसी तरह खेलते हुए देखना चाहता हूं।

डिविलियर्स ने आगे कहा, फाफ डु प्लेसिस को पहले की तरह जोखिम लेकर खेलने दीजिए, लेकिन मैं चाहता हूं कि विराट कोहली वहां पर 6 से लेकर 15 ओवर तक रहें। तभी आरसीबी पूरी फायर पावर के साथ खेल पाएगी। डिविलियर्स ने आगे आरसीबी के प्रदर्शन को लेकर कहा कि, आरसीबी की शुरूआत अच्छी नहीं हैं, तो बढ़िया भी नहीं है। यह बीच में है, बस उन्हें कुछ जीत की जरूरत है।

आपको बता दें कि आरसीबी ने आईपीएल के जारी सीजन में कुल 4 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्होंने सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल की है। टीम इस वक्त पाॅइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर मौजूद है।

close whatsapp