VIDEO: अभिषेक शर्मा ने अपने माता-पिता के लिए बुक कर दी गलत फ्लाइट, उसके बाद फिर….
अभिषेक शर्मा ने परिवार वालों के लिए हैदराबाद की जगह अमृतसर के लिए टिकटें बुक कर दी थी।
अद्यतन - मई 10, 2024 6:05 अपराह्न

आईपीएल 2024 में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) सनराइजर्स हैदराबाद के लिए विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। युवा बल्लेबाज जल्द ही नीली जर्सी में भारत के लिए खेलते हुए नजर आ सकता है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पिछले मैच के बाद अभिषेक शर्मा ने खुलासा किया कि एक गलती की वजह से परिवार वाले हैदाराबाद में उनकी शानदार पारी नहीं देख पाए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Abhishek Sharma से हुई गलती
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने बताया कि उनके माता-पिता SRH vs LSG मैच देखने के लिए हैदराबाद आने वाले थे। लेकिन टिकट बुक करते समय उन्होंने हैदराबाद की जगह अमृतसर की टिकटें कर दी। मैच के बाद वह अपने मम्मी-पापा से फोन पर बात करते दिखे थे, जिसे लेकर उनसे जियोसिनेमा पर सवाल किया गया कि वो फोन पर किससे बात कर रहे थे।
जिसका जवाब देते हुए अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने बताया, ‘मैं अपने मम्मी-पापा से बात कर रहा था। वे इस मैच के लिए आने वाले थे, लेकिन दुर्भाग्य से, मैंने उनके लिए घर से (दूसरे स्थान के लिए) फ्लाइट बुक कर दी। मुझे हैदराबाद के लिए (फ्लाइट टिकट) बुक करना था, लेकिन मैंने अमृतसर के लिए बुक कर दिया।’
यहां देखें अभिषेक का वीडियो-
Ek aur namoona😭😭😭 pic.twitter.com/9nwbQlowr9
— ✪ (@harsshexy) May 9, 2024
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 ओवरों के अंदर ही 166 रनों के लक्ष्य का पीछा कर लिया था। और 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी। ट्रैविस हेड ने 30 गेंदों में 89 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वहीं अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने 28 गेंदों में नाबाद 75 रन बनाए थे।
सनराइजर्स हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में 12 मैचों में सात जीत और 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। टीम ने प्लेऑफ की रेस में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। टीम को लीग स्टेज के आखिरी दो मुकाबले गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलने हैं, इन दोनों मैचों में जीत दर्ज करने के बाद ही टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है।