IPL 2024 Auction: तीन खिलाड़ी जिनकी हुई घर वापसी - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024 Auction: तीन खिलाड़ी जिनकी हुई घर वापसी

आईपीएल 2024 की नीलामी में मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा।

Shardul Thakur and MS Dhoni. (Photo Source: BCCI/IPL)
Shardul Thakur and MS Dhoni. (Photo Source: BCCI/IPL)

आईपीएल 2024 की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में हुई थी। इस नीलामी में कई शानदार खिलाड़ियों के ऊपर बोली लगी। कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे जिनको किसी भी फ्रेंचाइजी ने अपने स्क्वॉड में शामिल नहीं किया।

बता दें, आईपीएल 2024 की नीलामी में मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.5 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया।

कुछ ऐसे भी खिलाड़ी थे जिनकी घर वापसी हुई। इसका मतलब यह है कि यह खिलाड़ी इससे पहले भी इंडियन प्रीमियर लीग में इसी टीम से खेलते थे और अब आगामी संस्करण में भी वो अपनी पहली वाली टीम से ही खेलते हुए नजर आएंगे। आज हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।

1- श्रेयस गोपाल

Shreyas Gopal (Pic Source-Twitter)
Shreyas Gopal (Pic Source-Twitter)

श्रेयस गोपाल को मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपए में खरीदा। श्रेयस गोपाल पहले भी मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके हैं। उन्होंने 2014 संस्करण में मुंबई इंडियंस की ओर से चार मैच में छह विकेट अपने नाम किए थे।

श्रेयस गोपाल काफी अनुभवी गेंदबाज है और आगामी सीजन में वो पीयूष चावला का साथ देने के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे। श्रेयस गोपाल को आईपीएल 2018 में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया था जिनकी ओर से उन्होंने हैट्रिक भी हासिल की थी। श्रेयस गोपाल के मुंबई इंडियंस टीम से जुड़ने से फ्रेंचाइजी का स्पिन डिपार्टमेंट और भी मजबूत हो गया है।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp