IPL 2024 Auction: दुबई में होने वाले ऑक्शन में 333 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली; फाइनल लिस्ट पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024 Auction: दुबई में होने वाले ऑक्शन में 333 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली; फाइनल लिस्ट पर डालिए एक नजर

आईपीएल ऑक्शन में पहली बार लाइव दर्शक भी शामिल होंगे।

IPL Trophy. (Image Source: BCCI-IPL)
IPL Trophy. (Image Source: BCCI-IPL)

IPL 2024 Auction: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आज 12 दिसंबर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी संस्करण के लिए इस महीने होने वाले आईपीएल 2024 ऑक्शन के लिए 333 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट करने की घोषणा की है।

आईपीएल 2024 मिनी-ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई के कोका-कोला एरिना में होगा, और लीग के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब ऑक्शन विदेश में आयोजित किया जा रहा है। इसके अलावा, आईपीएल ऑक्शन में पहली बार लाइव दर्शक भी शामिल होंगे। ऑक्शन भारतीय समयनुसार दोपहर 2.30 बजे (स्थानीय 1 बजे) शुरू होगी।

BCCI ने IPL 2024 Auction के लिए 333 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट किए

इस बीच, BCCI और आईपीएल द्वारा आगामी मिनी-ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए 333 खिलाड़ियों में 214 भारतीय खिलाड़ी हैं और 119 विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनमें से दो (नीदरलैंड के तेज गेंदबाज पॉल वैन मीकेरेन और नामीबिया के ऑलराउंडर डेविड विसे) एसोसिएट देशों से हैं। दिलचस्प बात यह है कि सभी 10 फ्रेंचाइजियों को आगामी आईपीएल 2024 के लिए मिनी-ऑक्शन में केवल 77 स्पॉट भरने हैं, जिसमें से 30 विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं।

यहां पढ़िए: WPL 2024: जय शाह ने आगामी महिला प्रीमियर लीग के शेड्यूल और वेन्यू को लेकर किया बड़ा खुलासा

आईपीएल ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट 333 खिलाड़ियों में से 116 कैप्ड खिलाड़ी हैं, जबकि 215 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं और बाकी 2 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से हैं। 23 खिलाड़ियों ने 2 करोड़ रुपये के टॉप बेस प्राइस कैटेगरी में अपना नाम रजिस्टर कराया है और 13 खिलाड़ी 1.5 करोड़ रुपये के बेस प्राइस कैटेगरी में हैं।

GT सबसे बड़े पर्स के साथ नीलामी में उतरेगी

ट्रैविस हेड, मनीष पांडे, हैरी ब्रूक और स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाज के 2 करोड़ रुपये के टॉप बेस प्राइस के साथ पहले सेट में हैं, इसके बाद गेराल्ड कोएत्ज़ी, शार्दुल ठाकुर, रचिन रवींद्र, हर्षल पटेल और पैट कमिंस जैसे प्लेयर ऑलराउंडरों की कैटेगरी में हैं। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क जोश हेजलवुड, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी और श्रीलंका के दिलशान मदुशंका जैसे तेज गेंदबाज चौथे सेट में होंगे।

यहां पढ़िए: दिसंबर 12- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

विकेटकीपरों के तीसरे समूह में जोश इंगलिस, फिल साल्ट और केएस भरत जैसे पांच नाम शामिल हैं। मुजीब उर रहमान और आदिल राशिद पांचवें सेट में 2 करोड़ रुपये बेस प्राइस वाले दो टॉप स्पिनर हैं। आपको बता दें, आईपीएल 2023 की उपविजेता टीम गुजरात टाइटंस 38.15 करोड़ रुपये के सबसे बड़े पर्स के साथ नीलामी में उतरेगी, जबकि दूसरे और तीसरे सबसे बड़े पर्स के साथ सनराइजर्स हैदराबाद (34 करोड़) और कोलकाता नाइट राइडर्स (32.7 करोड़) आएंगे।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए