MI vs DC: अक्षर पटेल ने बेहतरीन कैच पकड़, ईशान किशन को दिखाया पवेलियन का रास्ता, वायरल हुई वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

MI vs DC: अक्षर पटेल ने बेहतरीन कैच पकड़, ईशान किशन को दिखाया पवेलियन का रास्ता, वायरल हुई वीडियो

दिल्ली ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

Mumbai Indians vs Delhi Capitals (Image Credit- Twitter X)
Mumbai Indians vs Delhi Capitals (Image Credit- Twitter X)

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल के जारी सीजन का 20वां मैच, आज 7 अप्रैल रविवार को मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में दिल्ली ने टाॅस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया है।

दूसरी ओर, मुकाबले में मुंबई के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी की है। दोनों ने पहले विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी कर, टीम को दिल्ली के खिलाफ एक मजबूत शुरूआत दिलाई है। हालांकि, रोहित शर्मा 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर 27 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 49 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए।

लेकिन इसके बाद तेजी से रन बनाने का जिम्मा ईशान किशन ने उठाया, किशन मुंबई के पारी के 11वें ओवर में अक्षर पटेल के खिलाफ तेजी से रन बनाना चाहते थे, और उन्होंने इस ओवर की पहली गेंद पर मिड विकेट के ऊपर से सिक्स भी लगाया। तो वहीं इस ओवर में अक्षर द्वारा ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी गई एक गेंद पर किशन एक तेज पुल शाॅट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद स्क्वायर लेग की ओर ना जाकर सीधे अक्षर पटेल के बाएं ओर से गुजरी।

तो वहीं इस दौरान चुस्त और मुस्तैद अक्षर ने पलक झपकते ही ईशान किशन द्वारा खेले गए इस तेज शाॅट को कैच कर लिया। किशन 23 गेंदों में 42 रनों की तेज तर्रार पारी खेलकर आउट हुए। अपनी पारी के दौरान किशन ने 4 चौके और 2 छ्क्के लगाए। दूसरी ओर, जैसे ही अक्षर ने किशन का यह कैच लपका तो उनकी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।

देखें अक्षर पटेल द्वारा ईशान किशन का शानदार कैच लपकने की वीडियो

दूसरी ओर, आपको मैच के बारे में बताएं तो खबर लिखे जाने तक मुंबई ने 13 ओवर बाद 4 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय हार्दिक पांड्या 19 और टिम डेविड 1 रन बनाकर मौजूद हैं।

close whatsapp