IPL 2024: UAE शिफ्ट हो सकता है आईपीएल का दूसरा हाफ, BCCI कर रहा है विचार - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: UAE शिफ्ट हो सकता है आईपीएल का दूसरा हाफ, BCCI कर रहा है विचार

अभी तक बीसीसीआई ने सिर्फ पहले 21 मैचों के ही शेड्यूल की घोषणा की है। 

TATA IPL Trophy. (Image Source: BCCI-IPL)
TATA IPL Trophy. (Image Source: BCCI-IPL)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की टाॅप लीडरशिप आईपीएल (IPL) के दूसरे हाफ को यूएई शिफ्ट करने पर विचार कर रही है। गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के चलते बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के पहले 21 मैचों की घोषणा की थी।

साथ ही बता दें कि इससे पहले बीसीसीआई साल 2014 में आम चुनाव के टूर्नामेंट के पहले हाफ को यूएई और जब कोविड आया था, तो साल 2020 का पूरा आईपीएल सीजन यूएई शिफ्ट किया गया था। हालांकि, अभी तक इसको लेकर बोर्ड ने कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि टूर्नामेंट यूएई शिफ्ट किया जा सकता है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सभी 10 टीमों ने अपने खिलाड़ियों से पासपोर्ट जमा करने के लिए कहा है, जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आईपीएल के दूसरे हाफ के किसी और जगह शिफ्ट किए जाने की पूरी संभावना है। साथ ही बता दें कि भारतीय चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम की घोषणा 16 मार्च को दोपहर 3 बजे करेगा।

बीसीसीआई सोर्स ने जानकारी

बता दें कि टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा- भारत निर्वाचन आयोग शनिवार को दोपहर तीन बजे चुनावी कार्यक्रम की घोषणा करेगा। इसके बाद बीसीसीआई फैसला करेगा कि आईपीएल के बाकी मैचों को दुबई ले जाया जाए या नहीं। वर्तमान में, बीसीसीआई के कुछ शीर्ष अधिकारी आईपीएल के दूसरे भाग के आयोजन की संभावना तलाशने के लिए दुबई में हैं।

दूसरी ओर, आपको टूर्नामेंट के बारे में बताएं तो आईपीएल के 17वें सीजन की शुरूआत 22 मार्च से हो रही है। पहला मैच गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। तो वहीं पहले फेज का आखिरी मैच 7 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) के बीच खेला जाएगा।

close whatsapp