IPL 2024 Match 17 GT vs PBKS Playing XI

IPL 2024: GT vs PBKS: Match 17 के लिए दोनों टीमों की संभावित बेस्ट प्लेइंग XI

IPL 2024 का 17वां मुकाबला गुजरात और पंजाब के बीच खेला जाएगा।

GT & PBKS (Photo Source: IPL/BCCI)
GT & PBKS (Photo Source: IPL/BCCI)

IPL 2024: GT vs PBKS: Match 17 Probable XI: IPL 2024 का 17वां मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच 4 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटन्स ने इस सीजन तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें 2 मैच में उन्होंने जीत हासिल की और 1 में हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात ने अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनके होम ग्राउंड पर 6 रन से जीत दर्ज की थी।

हालांकि, जब वह चेन्नई के खिलाफ अपना दूसरा मैच चेपॉक में खेले थे तो वहां उन्हें 63 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं उसके बाद गुजरात ने अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज करके शानदार वापसी की। अभी तक खेले गए तीन मैचों में GT का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है और ऐसे में उनकी टीम अपने प्लेइंग XI में क्या बदलाव करती है वो देखने लायक बात होगी।

पंजाब किंग्स की बात करें तो उन्होंने भी अब तक इस सीजन 3 मैच खेले लिए हैं जिसमें 1 में जीत और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब किंग्स ने अपना पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था जहां उन्हें 4 विकेट से जीत मिली थी। उसके बाद अपने दूसरे मुकाबले में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ और तीसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

पंजाब की टीम पॉइंट्स टेबल में फिलहाल 2 अंक के साथ आठवें स्थान पर है। तीनों मुकाबले की बात करें तो पंजाब का मिडिल ऑर्डर काफी कमजोर नजर आया है। वहीं उनके सलामी बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दी है। ऐसे में देखना ये दिलचस्प होगा कि शिखर धवन इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग XI में क्या बदलाव करते हैं।

IPL 2024: GT vs PBKS दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

गुजरात टाइटंस प्लेइंग XI: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, नूर अहमद, मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे

गुजरात टाइटंस इम्पैक्ट प्लेयर: साई किशोर, बीआर शरथ, साई सुदर्शन, मानव सुथार, संदीप वॉरियर

पंजाब किंग्स प्लेइंग XI: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

पंजाब किंग्स इम्पैक्ट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत भाटिया, तनय त्यागराजन, राइली रूसो, विद्व्त्त कावेरप्पा

close whatsapp