IPL 2024 Match 48 LSG vs MI Playing XI

IPL 2024: LSG vs MI: जानें मैच 48 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

IPL 2024 का 48वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।

DC vs MI (Pic SOurce-X)
DC vs MI (Pic SOurce-X)

IPL 2024 का 48वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा। इस सीजन यह पहली बार होगा जब ये दोनों टीमें आमने होंगी। वहीं अगर दोनों टीमों के इस सीजन प्रदर्शन की बात करें तो लखनऊ ने अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, वहीं मुंबई इंडियंस के लिए ये वाला सीजन भूलने लायक रहा है। ऐसे में अब दोनों टीम आगामी मुकाबले के लिए किस प्लेइंग XI के साथ उतरती है वो देखने लायक बात होगी होगी।

मुंबई इंडियंस (MI)

IPL 2024 में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की बात करें तो टीम ने अभी तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। टीम ने अभी तक कुल 9 मैच खेले हैं, जिसमें से वह सिर्फ 3 में ही जीत हासिल कर पाई है, तो 6 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आती है, लेकिन गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह के अलावा और कोई गेंदबाज उनका साथ नहीं दे रहा है। ऐसे में आने वाले मैच में टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या प्लेइंग XI में कुछ बड़े बदलाव कर सकते हैं।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहाल वढेरा, मोहम्मद नबी, जेराल्ड कोएट्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह

इम्पैक्ट प्लेयर: नुवान तुषारा, आकाश मधवाल, नमन धीर, शम्स मुलानी, डेवाल्ड ब्रेविस

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

IPL 2024 के जारी सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें तो टीम ने कुल 9 मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 5 में जीत हासिल की है तो 4 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम इस वक्त पाॅइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर बनी हुई है। टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी पिछले दो मैचों से काफी अच्छी नजर आ रही है। साथ ही मिडिल ऑर्डर में ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस के फाॅर्म में आने से टीम और ज्यादा मजबूत नजर आ रही है।

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग XI: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर

इम्पैक्ट प्लेयर: अमित मिश्रा, अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह चरक, मणिमारन सिद्धार्थ

close whatsapp