IPL 2024: आईपीएल में कप्तानी डेब्यू से पहले पूर्व SRH कोच ने उठाए शुभमन गिल की नेतृत्व क्षमताओं पर सवाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: आईपीएल में कप्तानी डेब्यू से पहले पूर्व SRH कोच ने उठाए शुभमन गिल की नेतृत्व क्षमताओं पर सवाल

GT अपने आईपीएल 2024 अभियान की शुरुआत MI के खिलाफ 24 मार्च को अहमदाबाद में करेगी।

Shubman Gill. (Image Source: GT X)
Shubman Gill. (Image Source: GT X)

Indian Premier League 2024: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टॉम मूडी (Tom Moody) ने 22 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (आईपीएल 2024) से पहले गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान के रूप में अपनी नई भूमिका शुरू करने से पहले शुभमन गिल (Shubman Gill) को चेतावनी दी है।

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के मुंबई इंडियंस (MI) में लौट जाने के बाद गुजरात टाइटंस (GT) ने आगामी आईपीएल 2024 से पहले शुभमन गिल (Shubman Gill) को अपना नया कप्तान नियुक्त किया, जिनके पास भी कप्तानी का कोई अनुभव नहीं है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बिना किसी कप्तानी के अनुभव को गुजरात टाइटंस (GT) को उनके पहले सीजन आईपीएल 2022 में चैंपियन बनाया था और फिर आईपीएल 2023 में फाइनल में पहुंचाया था।

Shubman Gill के लिए कप्तानी एक नई चीज है: Tom Moody

गुजरात टाइटंस (GT) के फैसले से यही लगा रहा है कि वे भारत के युवा बल्लेबाज से इसी तरह की उम्मीद कर रहे होंगे। इस बीच, टॉम मूडी ने सवाल उठाया कि क्या शुभमन गिल पिछले दो वर्षों में हार्दिक पांड्या द्वारा बनाई गई शानदार विरासत को आगे बढ़ा पाएंगे, क्योंकि उनके पास अनुभव नहीं है।

टॉम मूडी ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो के हवाले से कहा, “शुभमन गिल के लिए कप्तानी एक नई चीज है, जिससे वह अभी तक अनजान है। हो सकता है कि उन्होंने निचले स्तर पर कप्तानी की हो, लेकिन आईपीएल एक अलग कहानी है। गुजरात टाइटंस के लिए दो बेहद सफल सीजनों और एक कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या का इतना प्रभाव होने के बाद वह इस भूमिका में आ रहे हैं। क्या गिल हार्दिक के उन नक्शेकदम पर चल सकते हैं या फिर वह अपनी स्वयं की विरासत का निर्माण कर सकते हैं?”

यहां देखिए आईपीएल 2024 के लिए गुजरात टाइटंस (GT) का स्क्वॉड:

अभिनव मनोहर, अजमतुल्लाह उमरजई, साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, डेविड मिलर, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, केन विलियमसन, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, मैथ्यू वेड, मोहित शर्मा, नूर अहमद, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, शाहरुख खान, शुभमन गिल (कप्तान), स्पेंसर जॉनसन, सुशांत मिश्रा, उमेश यादव, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा।

close whatsapp