IPL 2024: मुंबई के खिलाफ मैच से पहले पत्नी संग मराठी सिखाते हुए नजर आए CSK कैप्टन रुतुराज गायकवाड़, देखें वायरल वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: मुंबई के खिलाफ मैच से पहले पत्नी संग मराठी सिखाते हुए नजर आए CSK कैप्टन रुतुराज गायकवाड़, देखें वायरल वीडियो

14 अप्रैल को खेला जाएगा मुंबई और चेन्नई के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला

Ruturaj Gaikwad (Image Credit- Twitter X)
Ruturaj Gaikwad (Image Credit- Twitter X)

पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2024 में चैंपियन की तरह शुरुआत की थी, टीम ने खेले पहले दो मैचों में लगातार जीत हासिल की थी। तो वहीं इसके बाद टीम को दिल्ली और हैदराबाद ने लगातार दो मैचों में हराया। लेकिन सीएसके ने केकेआर के खिलाफ अपने 5वें मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत हासिल की है।

अब जारी आईपीएल सीजन में सीएसके अपने आगामी मैच में मुंबई इंडियंस का सामना करने वाली है। गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच यह बहुप्रतीक्षित मैच 14 अप्रैल रविवार को मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) क्रिकेट फैंस को मराठी सिखाते हुए नजर आए हैं। गौरतलब है कि सीएसके के लिए खेलने वाले गायकवाड़ घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र की ओर से खेलते हैं।

क्रिकेट फैंस को मराठी सिखाते हुए नजर आए CSK कैप्टन

बता दें कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ बहुप्रतीक्षित मैच से पहले रुतुराज गायकवाड़ की एक वीडियो को सीएसके ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए फ्रेंचाइजी ने कैप्शन में लिखा- जैसे कि हम मुंबई पहुंच चुके हैं, ये रही मराठी सीखने के लिए एक आसान गाइड (As we land in mumbai, here’s an easy guide to learn marathi)

गायकवाड़ के साथ इस वीडियो में उनकी पत्नी और क्रिकेटर उत्कर्षा पवार को भी देखा जा सकता है। फैंस को मराठी सिखाते हुए दोनों की जुगलबंदी देखते ही बनती है। साथ ही इस वीडियो पर फैंस काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए भी नजर आ रहे हैं।

देखें रुतुराज गायकवाड़ की ये वीडियो

दूसरी ओर, जारी टूर्नामेंट में गायकवाड़ के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें तो वह टीम के लिए खेले पांच मुकाबलों में 38.75 की औसत से कुल 155 रन बना चुके हैं।

close whatsapp