IPL 2024: स्टार ओपनर चोटिल, 8.4 करोड़ का अनकैप्ड प्लेयर, क्या इस बार छठा खिताब जीतेगी CSK...? - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: स्टार ओपनर चोटिल, 8.4 करोड़ का अनकैप्ड प्लेयर, क्या इस बार छठा खिताब जीतेगी CSK…?

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स पहला मुकाबला 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलेगी।

CSK (Photo Source: X/Twitter)
CSK (Photo Source: X/Twitter)

IPL 2024: Chennai Super Kings (CSK) Major Changes: आईपीएल का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने वाला है, सीजन का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेपॉक में खेला जााएगा। पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 मैचों में 8 जीत और 17 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर जगह बनाई थी। सीएसके ने गुजरात टाइटंस को मात देकर पांचवीं बार आईपीएल खिताब पर कब्जा किया था।

गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए थे। बारिश के चलते चेन्नई सुपर किंग्स को 15 ओवरों में 171 रनों का लक्ष्य मिला था। आखिरी दो गेंदों पर रवींद्र जडेजा के छक्के और चौके की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी।

महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले सीजन ट्रॉफी जीतने के बाद फैंस से वादा किया था कि वह अगले सीजन भी पीली जर्सी में नजर आएंगे। आईपीएल 2024 आगामी सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने टीम में क्या बदलाव किया है, आइए आपको बताते हैं-

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बदलावों पर डालें एक नजर-

  • चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 से पहले बेन स्टोक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, के. भागनाथ वर्मा, शुभ्रांशु सेनापति, अंबाती रायडू, काइल जैमिसन, आकाश सिंह और सिसांडा मागला को रिलीज कर दिया था।
  • चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 ऑक्शन में भारतीय अनकैप्ड बल्लेबाज समीर रिजवी को 8.4 करोड़ रूपए की मोटी रकम में खरीदा है।
  • चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑक्शन में रचिन रवींद्र (1.8 करोड़), शार्दुल ठाकुर (4 करोड़), डेरिल मिचेल (14 करोड़), समीर रिजवी (8.4 करोड़), मुस्तफिजुर रहमान (2 करोड़) और अविनाश राव (20 लाख) को खरीदा है।
  • टीम के ओपनर डेवोन कॉनवे चोटिल रहने के चलते इस सीजन से बाहर हो चुके हैं। फ्रेंचाइजी ने अब तक डेवोन कॉनवे के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है।
  • मथिशा पथिराना बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। पथिराना 3-4 हफ्तों के लिए क्रिकेट से दूर है। पथिराना शुरूआती कुछ मैचों से बाहर रहने वाले हैं।
  • शिवम दुबे और मुस्तफिजुर रहमान चोटिल थे, लेकिन दोनों ही चेन्नई में सीएसके कैंप का हिस्सा है।

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स फुल स्क्वॉड

एमएस धोनी (कप्तान), मोईन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जड़ेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिचेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह , निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षणा, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल, समीर रिज़वी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली

close whatsapp