IPL 2024: CSK बनाम RCB: जाने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और वहां के मौसम का तापमान - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: CSK बनाम RCB: जाने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और वहां के मौसम का तापमान

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

M. A. Chidambaram Stadium
M. A. Chidambaram Stadium. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का पहला मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा। यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले काफी समय से तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स की बात की जाए तो उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराया था और इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को पांचवीं बार अपने नाम किया था। अब 2024 सीजन को भी टीम अपने नाम जरुर करना चाहेगी। टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी में कई शानदार खिलाड़ियों को अपने स्क्वॉड में शामिल किया है। टीम का बल्लेबाजी लाइनअप आगामी सीजन में काफी मजबूत नजर आ रहा है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात की जाए तो टीम ने कई विदेशी गेंदबाजों को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में खरीदा है। यही नहीं उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को भी मुंबई इंडियंस से ट्रेड किया है। अल्जारी जोसेफ, टॉम करन और लॉकी फर्ग्यूसन आगामी सीजन में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। यही नहीं टीम के टॉप तीन बल्लेबाज हैं विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल जिन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है।

चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट:

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस ग्राउंड में हमेशा ही ऐसा देखा गया है कि स्पिनर्स को काफी मदद मिली है जबकि बल्लेबाजों के लिए यहां रन बनाना काफी चुनौतीपूर्ण रहा है।

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सिर्फ चार बार एमए चिदंबरम स्टेडियम में 210 रनों का आंकड़ा बना है। दोनों टीमों के पास कई शानदार स्पिनर्स है जो आगामी सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे।

मौसम का तापमान इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के पहले मैच के लिए

22 मार्च को चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में मौसम का तापमान काफी साफ रहने वाला है। हालांकि गुरुवार को यहां हल्की आंधी और बारिश हुई थी लेकिन मुकाबले के दिन मौसम पूरी तरह से सही रहेगा।

Humidity का स्तर लगभग 75% तक पहुंचाने का अनुमान है जिससे खिलाड़ियों को थोड़ी परेशानी हो सकती है। फिलहाल तापमान की भविष्यवाणी 31 डिग्री सेल्सियस की गई है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए