IPL 2024 Countdown

Countdown: IPL 2024 शुरू होने में 1 दिन बाकी और एमएस धोनी का नंबर ‘1’ से है स्पेशल कनेक्शन

IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करेंगे एमएस धोनी।

MS Dhoni. (Photo Source: IPL/BCCI)
MS Dhoni. (Photo Source: IPL/BCCI)

IPL 2024 कल (22 मार्च) से शुरू होने वाला है। टूर्नामेंट का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें जोर शोर से इस मैच की तैयारी कर रही हैं। चेन्नई की बात करें तो उन्होंने पिछले सीजन खिताब अपने नाम किया था। वहीं बेंगलुरु की बात करें तो वो आखिरी सीजन में प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई थी।

क्या आप जानते हैं? IPL के इतिहास में एमएस धोनी एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 250 मैच खेले हैं।

बतौर बल्लेबाज एमएस धोनी के आईपीएल आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 250 मैचों की 218 पारियों अब तक 5082 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135.92 और औसत 38.79 का रहा है। वहीं IPL में एमएस धोनी 24 अर्धशतक जड़ चुके हैं और वो 87 बार नॉट आउट रहे हैं।

अगर वह ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करते तो काफी अधिक रन बना सकते थे। हालांकि, उन्होंने टीम को प्राथमिकता दी और फिनिशर की भूमिका निभाई,  उन्होंने सीएसके को कई यादगार जीत दिलाई। धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं और संभावना है कि इस सीजन भी वह निचले क्रम में बल्लेबाजी करना जारी रखेंगे।

वहीं एक कप्तान के रूप में आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड धोनी के नाम है। उन्होंने दो टीमों के लिए कप्तानी की है। इनमें चेन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स  शामिल हैं। अपनी कप्तानी में धोनी ने 226 मैचों में से 133 मैच जीते हैं। 91 में उन्हें हार मिली है, जबकि दो मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं।

रोहित की कप्तानी में मुंबई ने 158 मैचों में से 89 मैच जीते हैं, जबकि 69 में उन्हें हार मिली है। कोहली के नेतृत्व में बेंगलुरु ने 143 में से 66 मैच जीते, 70 में उन्हें हार मिली, जबकि तीन मुकाबले टाई रहे। चार मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला। चौथे नंबर पर गंभीर हैं। उनकी कप्तानी में दिल्ली और कोलकाता ने कुल मिलाकर 129 मैच खेले और 71 जीते। 57 में उनकी टीम को हार मिली। एक मैच टाई रहा।

close whatsapp