IPL 2024 Countdown

IPL 2024 Countdown: टूर्नामेंट शुरू होने में 3 दिन बाकी और अभी तक ‘3’ बार अमित मिश्रा ने गेंद से किया है ये खास कारनामा

CSK और RCB के बीच खेला जाएगा IPL 2024 का पहला मैच।

(Image Credit- Twitter X)
(Image Credit- Twitter X)

IPL 2024 के शुरू होने में अब महज 3 दिनों का वक्त बाकी रह गया है। सभी टीमें जोर शोर से तैयारी कर रही है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीजन की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी।

क्या आप जानते हैं? IPL में अभी तक सबसे ज्यादा हैट्रिक (3) अमित मिश्रा ने लिया है। 

लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने तीन आईपीएल हैट्रिक दर्ज की हैं, जो किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक है। उन्होंने अपनी पहली हैट्रिक 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ ली थी। उन्होंने दूसरी हैट्रिक 2011 में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ थी। वहीं उनकी तीसरी हैट्रिक पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए थी।

अमित मिश्रा की पहली आईपीएल हैट्रिक  साल 2008 में आई जब वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते थे। उन्होंने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ मैच के आखिरी ओवर में रवि तेजा, प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह को लगातार 3 गेंद पर आउट करते हुए हैट्रिक ली थी। अमित मिश्रा उस समय अपने करियर के पीक पर थे और उनकी लेग स्पिन गेंदबाजी से बच पाना हर किसी के बस की बात नहीं थी।

मिश्रा की दूसरी हैट्रिक साल 2011 में आई और इस बार वो डेक्कन चार्जर्स के लिए खेल रहे थे। लीग मैच में डेक्कन चार्जर्स ने पहले खेलते हुए 198 रन बनाए थे। इसके बाद पंजाब किंग्स की पारी के 16वें ओवर में अमित मिश्रा ने एक बार फिर अपनी फिरकी की जाल में फंसाते हुए रयन मैक्लेरन, मनदीप सिंह और रायन हैरिस को आउट करते हुए हैट्रिक पूरी की थी।

मिश्रा ने तीसरी और ऐतिहासिक हैट्रिक 2013 में ली थी और इस सीजन वो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे थे। आईपीएल 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद और पुणे वॉरियर्स का मैच चल रहा था, जिसमें हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 119 रन बनाए थे। लेकिन पारी के 19वें ओवर में अमित मिश्रा ने पुणे के भुवनेश्वर कुमार, राहुल शर्मा और अशोक डिंडा को आउट कर हैट्रिक पूरा किया और आईपीएल के इतिहास में तीन-तीन हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने। 

close whatsapp