IPL 2024: Country-wise money spent on the players

IPL 2024: Country-wise money spent on the players: इन 9 देशों के प्लेयर्स पर फ्रेंचाइजी ने उड़ा दिए करोड़ो रुपये

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में हुआ था।

Mitchell Starc and Pat Cummins. (Image Source: Getty Images) IPL 2024: Country-wise money spent on the players
Mitchell Starc and Pat Cummins. (Image Source: Getty Images) IPL 2024: Country-wise money spent on the players

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में हुआ था। इस नीलामी में सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क के ऊपर 20 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की बोली लगी।

इस नीलामी में सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के ही नहीं बल्कि और और भी देशों के खिलाड़ियों पर बोली लगी है। आज हम आपको बताते हैं कि आईपीएल 2024 की नीलामी में सभी देशों के खिलाड़ियों के ऊपर खर्च की गई है।

IPL 2024: Country-wise money spent on the players

9- बांग्लादेश: 2 करोड़ रुपए

Mustafizur Rahman
Mustafizur Rahman. (Photo Source: IPL/BCCI)

आईपीएल 2024 ऑक्शन में बांग्लादेश के सिर्फ एक ही खिलाड़ी के ऊपर बोली लगी थी और वह है मुस्तफिजुर रहमान। मुस्तफिजुर रहमान को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया। वो आगामी संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।

Page 1 / 9
Next

close whatsapp