IPL 2024: MI के खिलाफ CSK का 'Opening Experiment' हुआ फेल, Ajinkya Rahane मात्र 5 रन पर लौटे पवेलियन

IPL 2024: MI के खिलाफ CSK का ‘Opening Experiment’ हुआ फेल, अजिंक्य रहाणे मात्र 5 रन पर लौटे पवेलियन

मुंबई इंडियंस के खिलाफ अजिंक्य रहाणे ने 8 गेंदों में मात्र 5 रन बनाए।

Ajinka Rahane (Photo Source: X/Twitter)
Ajinka Rahane (Photo Source: X/Twitter)

आईपीएल 2024 में 14 अप्रैल के दिन का दूसरा और रोमांचक मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने एक फैसले से फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट को चौंकाने का काम किया। दरअसल मुंबई के खिलाफ रचिन रवींद्र और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ओपनिंग करने उतरे थे। लेकिन टीम की यह रणनीति पूरी तरह फ्लॉप रही, अजिंक्य रहाणे दूसरे ही ओवर में पवेलियन लौट गए।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ नहीं चला Ajinkya Rahane का बल्ला

मुंबई इंडियंस के खिलाफ अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) दूसरे ओवर में गेराल्ड कोएत्जी के खिलाफ विकेट गंवा बैठे। गेराल्ड कोएत्जी ने शॉर्ट गेंद डाली थी। रहाणे ने पुल करने का प्रयास किया, लेकिन मिड-ऑन पर तैनात हार्दिक पांड्या ने एक आसान सा कैच पकड़ लिया। अजिंक्य रहाणे ने 8 गेंदों में एक चौके की मदद से 5 रनों की पारी खेली।

अजिंक्य रहाणे मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, जो उन्हें ओपनर के रोल में भेजने का कारण हो सकता है। लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेन्नई सुपर किंग्स के इस फैसले पर नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस का कहना है कि पावरप्ले में आकर रहाणे ने 8 गेंदें बर्बाद कर दी।

यहां देखें अजिंक्य रहाणे को लेकर फैंस के रिएक्शन-

अजिंक्य रहाणे इस आईपीएल सीजन में अब तक बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। रहाणे ने 6 मैचों में 24.80 के औसत और 125.25 के स्ट्राइक रेट से 124 रन ही बना पाए हैं।

वहीं बात मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच की करें तो सीएसके ने 60 के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवा दिया है। रचिन रवींद्र 8वें ओवर में श्रेयस गोपाल के खिलाफ आउट हो गए। रचिन रवींद्र ने 16 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली।

close whatsapp