IPL 2024, CSK vs GT: चैंपियन की तरह खेल रही है चेन्नई सुपर किंग्स, दर्ज की सीजन की लगातार दूसरी जीत - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024, CSK vs GT: चैंपियन की तरह खेल रही है चेन्नई सुपर किंग्स, दर्ज की सीजन की लगातार दूसरी जीत

चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 63 रनों से मात दी।

CSK (Photo Source: IPL Official Website)
CSK (Photo Source: IPL Official Website)

IPL 2024, CSK vs GT: आईपीएल 2024 का 7वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच 26 मार्च को चेपॉक में खेला गया। गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन बोर्ड पर लगाए थे। गुजरात टाइटंस लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना पाई, और चेन्नई सुपर किंग्स ने 63 रनों से जीत दर्ज की।

CSK vs GT: रचिन रवींद्र और शिवम दुबे ने की घातक बल्लेबाजी

गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स को रूतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र की जोड़ी ने शानदार शुरूआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी हुई। रचिन रवींद्र ने 20 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 46 रनों की शानदार पारी खेली।

राशिद खान ने 6वें ओवर में रिद्धिमान साहा के हाथों रचिन रवींद्र को स्टंप आउट करवाया था। अजिंक्य रहाणे बड़ी पारी नहीं खेल पाए, वो 11वें ओवर में 12 रन पर साई किशोर के खिलाफ आउट हो गए। रूतुराज गायकवाड़ 36 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 46 रन की पारी खेल 13वें ओवर में स्पेंसर जॉनसन के खिलाफ विकेट गंवा बैठे।

शिवम दुबे ने 23 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 51 रनों की तूफानी पारी खेली। शिवम दुबे 19वें ओवर में राशिद खान के खिलाफ आउट हुए थे। समीर रिजवी ने 6 गेंदों में 14 रन की पारी खेल योगदान दिया। वहीं डेरिल मिचेल ने 20 गेंदों में 24 रन की नाबाद पारी खेली। गुजरात के लिए राशिद खान ने सर्वाधिक 2 विकेट लिया, वहीं साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा के नाम 1-1 विकेट शामिल रहा।

रन चेज में बुरी तरह फेल हुई गुजरात टाइटंस की टीम

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस को खराब शुरूआत मिली। 34 के स्कोर पर दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए थे। शुभमन गिल (8) और रिद्धिमान साहा (21) दोनों ने दीपक चाहर के खिलाफ विकेट गंवाया था। विजय शंकर (12) और डेविड मिलर (21) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। साई सुदर्शन से बड़ी उम्मीदें थी, लेकिन वो 15वें ओवर में मथिशा पथिराना के खिलाफ 31 गेंदों में 37 रन की पारी खेल आउट हो गए।

अजमतुल्लाह उमरजई (11), राशिद खान (1), और राहुल तेवतिया (6) भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। गुजरात टाइटंस 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना पाई। सीएसके के लिए दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान, और तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट लिया। वहीं डेरिल मिचेल और मथिशा पथिराना के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।

CSK vs GT: चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शन

 

close whatsapp