IPL 2024: CSK vs KKR Turning point of match: जडेजा और रुतुराज किसके वजह से चेन्नई ने जीता मुकाबला?

IPL 2024: CSK vs KKR Turning point of match: जडेजा और रुतुराज किसके वजह से चेन्नई ने जीता मुकाबला?

आईपीएल 2024 के 22वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया।

Ravindra Jadeja (Pic Source-X)
Ravindra Jadeja (Pic Source-X)

IPL 2024: CSK vs KKR Turning point of match: आईपीएल 2024 के 22वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया। रवींद्र जडेजा और तुषार देशपांडे की शानदार गेंदबाजी के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की बेहतरीन 67 रनों की नाबाद पारी ने जीत में भूमिका निभाई। लगातार दो मैचों में हार के बाद चेन्नई अपने होम ग्राउंड पर जीत की पटरी पर वापस लौटी है, जबकि केकेआर को इस सीजन अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा है। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 17.4 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया।

रवींद्र जडेजा का ओवर था मैच का टर्निंग पॉइंट (CSK vs KKR Turning point of match)?

दरअसल, KKR पहली पारी में ही मैच हार चुकी थी। टीम के पास कम स्कोर के साथ दूसरी पारी में CSK को उनके होमग्राउंड पर रोकना काफी मुश्किल था। पहली पारी में KKR की कमर तोड़ने का काम रवींद्र जडेजा ने किया था। रवींद्र जडेजा ने CSK की ओर से एक ही ओवर में दो महत्वपूर्ण विकेट झटके थे। KKR के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने पारी की पहली ही गेंद पर तुषार देशपांडे के खिलाफ विकेट गंवा दिया था। लेकिन उसके बाद सुनील नारायण और युवा खिलाड़ी Angkrish Raghuvanshi के बीच दूसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी हुई थी और CSK के लिए घातक होते जा रहे थे।

तभी कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने रवींद्र जडेजा के हाथों में गेंद थमाई। CSK की पारी का 7वां ओवर फेंकने आए रवींद्र जडेजा ने अंगकृष रघुवंशी और सुनील नारायण को पवेलियन भेज दिया।

रवींद्र जडेजा ने पहले अंगकृष रघुवंशी (24) को LBW आउट किया। जडेजा ने रघुवंशी का विकेट अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर लिया था। इसके बाद उन्होंने सुनील नारायण (27) को अपना शिकार बनाया था।

दो बड़े झटकों के बाद KKR लय यहां खो चुका था और पिच पर दो नए बल्लेबाज थे जिन्हें सेट होने के लिए समय चाहिए था। अपने दूसरे ओवर में जडेजा ने वेंकटेश अय्यर को भी चलता किया था। जिसके बाद तुषार देशपांडे ने रिंकू सिंह (9) और रसेल (10) को आउट कर KKR की पूरी उम्मीद पर पानी फेर दिया। यही समय था जब CSK के लिए मैच एकतरफा हो गया।

close whatsapp