DC vs KKR: Turning Point of the Match: आखिर कहां मैच हारी दिल्ली की टीम? VIDEO में देखें
KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में बनाए 272 रन।
अद्यतन - Apr 4, 2024 12:07 am

विशाखापत्तनम में आज (3 अप्रैल) दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के बीच एक हाई स्कोरिंग मुकाबला खेला गया, जिसके KKR ने 106 रनों से अपने नाम किया। मैच में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर 272/7 बनाया। जवाब में दिल्ली की टीम बड़े स्कोर के दबाव में आकर पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 166 रनों पर ऑलआउट हो गई।
DC vs KKR: क्या रहा इस मैच का Turning Point
जब किसी टी-20 मैच में एक टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 272 का स्कोर बना दे, तो 90% मैच लगभग वहीं खत्म हो जाता है और ऐसा ही कुछ आज के मुकाबले में हुआ। आज के मैच में कोलकाता ने 272 रन बनाए और KKR को इस स्कोर तक पहुंचाने में सुनील नरेन और अंगकृश रघुवंशी का योगदान काफी अहम रहा। दोनों बल्लेबाजों ने जिस तरह से शुरुआत से बल्लेबाजी की, दिल्ली की टीम वहीं से बैकफुट पर आ गई थी।
उस साझेदारी ने दिल्ली को इस कदर तोड़ दिया कि, उनकी टीम वहां से कभी भी मैच में वापसी कर ही नहीं पाई। दोनों ही बल्लेबाजों से 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और टीम को एक बड़े स्कोर तक ले जाने के लिए मजबूत नींव रखी। हालांकि जब ऐसा लग रहा था कि अंत में DC के गेंदबाज वापसी कर सकते हैं तो वहां रिंकू सिंह ने 8 गेंदों में 26 रन बनाकर दिल्ली के गेंदबाजों को रियलिटी चेक दिया। कुल मिला कर इन तीन बल्लेबाजों की पारी इस मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा।
Innovative!
Maiden IPL Fifty for Angkrish Raghuvanshi ✨
Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE#TATAIPL | #DCvKKR pic.twitter.com/72oQQZIDbd
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2024
📽️ WATCH
Sunil Narine smacks 26 runs in one over 💥#TATAIPL | #DCvKKR
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2024
Sunil Narine at it again 🔥🔥@KKRiders are off to some start in Vizag!
Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE#TATAIPL | #DCvKKR pic.twitter.com/UipTFUHznQ
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2024
RINKU SINGH SMASHING ANRICH NORTJE 🔥
– The finisher of India…!!!!pic.twitter.com/b6d4Hq0DRJ
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 3, 2024
कोलकाता के युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने बुधवार को तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। तीसरे नंबर पर उतरे रघुवंशी ने विशाखापट्टनम के मैदान पर 27 गेंदों में 54 रन बनाए। उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के लगाए।रघुवंशी का यह पहला आईपीएल अर्धशतक है। वहीं सुनील नरेन के पास IPL 2024 का पहला शतक लगाने का मौका था लेकिन वह 39 गेंद में 85 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। नरेन ने अपनी पारी में 7 छक्के और इतने ही चौके लगाए।