"मैंने seam-up गेंदें फेंकी, और मेरी योजना बस..."- Kuldeep Yadav ने Bowling Plans को लेकर किया खुलासा

DC vs RR: “मैंने seam-up गेंदें फेंकी, और मेरी योजना बस…”- कुलदीप यादव ने Bowling Plans को लेकर किया खुलासा

कुलदीप यादव ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए

Kuldeep Yadav (Photo Source: BCCI/IPL)
Kuldeep Yadav (Photo Source: BCCI/IPL)

IPL 2024, DC vs RR: Kuldeep Yadav Won POTM Award: आईपीएल 2024 के 56वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रनों से हराया। इस जीत के बाद टीम 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 221 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में राजस्थान की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 201 रन ही बना पाई।

दिल्ली कैपिटल्स की इस जीत के हीरो रहे कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) जिन्होंने दो अहम विकेट चटकाए। कुलदीप को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर अपनी योजनाओं को लेकर खुलासा किया है।

मेरे लिए बस लेंथ मायने रखती है- Kuldeep Yadav

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद बात करते हुए कहा,

अच्छी लेंथ पर गेंदबाजी करना बहुत महत्वपूर्ण है और जब मैं डेथ ओवरों में गेंदबाजी करता हूं तो यही चुनौती होती है। मैंने साउथ अफ्रीका में उसके (फरेरा) खिलाफ खेला है और मुझे पता था कि वह बैकफुट खिलाड़ी है, वह थोड़ा फुल और तेज रहना चाहता था और मैंने पहली ही गेंद पर उसे आउट कर दिया। बल्लेबाज क्या कर रहे हैं यह जानने के लिए मैंने कुछ सीम-अप गेंदें फेंकी। मेरे लिए बस लेंथ मायने रखती है और यही योजना थी। जब भी हम 200 से अधिक का स्कोर बनाते हैं तो जाहिर तौर पर गेंदबाज पर बहुत दबाव होता है और यह विकेट लेने का मौका भी होता है और मैं अपनी ताकत का समर्थन करने और विश्वास बनाए रखने की कोशिश कर रहा था। 

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने राजस्थान रॉयल्स की पारी के 18वें ओवर में दो विकेट चटकाकर मैच दिल्ली की झोली में डाल दिया था। कुलदीप ने डोनोवन फरेरा (1) और रविचंद्रन अश्विन को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। उन्होंने 4 ओवर के स्पैल में 25 रन देकर दो विकेट चटकाए।

close whatsapp