DC vs RR

IPL 2024: एक नजर डालिए DC vs RR मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स पर

पहले बल्लेबाजी करते हुए DC ने बनाए थे 221 रन।

RR vs DC (Photo Source: IPL/BCCI)
RR vs DC (Photo Source: IPL/BCCI)

IPL 2024 का 56वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर खेलने के बाद सिर्फ 201 रन बना सकी और 20 रनों से मैच हर गई।

जैक फ्रेजर मैकगर्क और अभिषेक पोरेल ने DC के लिए खेली अच्छी पारी

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत काफी अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैक गर्क ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं इसके बाद अभिषेक पोरेल ने 36 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली। इन दोनों के आउट होने के बाद दिल्ली का मिडिल ऑर्डर इस मैच में काफी कमजोर नजर आया।

अक्षर पटेल (15), खुद कप्तान ऋषभ पंत (15) और गुलबदीन नाइब (19) अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। वो तो अंत में ट्रिस्टन स्टब्स ने 20 गेंदों में 41 ऋणों की पारी खेलकर दिल्ली को 200 के पार पहुंचाया। गेंदबाजी की बात करें तो राजस्थान की तरफ से रवि अश्विन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। उसके अलावा ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, और युजवेंद चहल ने एक-एक विकेट लिया।

RR की तरफ से संजू सैमसन ने खेली तूफानी पारी

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में टीम को बड़ा झटका लगा जब यशस्वी जायसवाल पारी की दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद संजू सैमसन और जॉस बटलर ने पारी को संभाला और दोनों के बीच 63 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि इसके बाद संजू सैमसन जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे उसको देखकर ऐसा लग रहा था कि आज वो टीम को जीत दिला कर ही वापस लौटेंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन संजू सैमसन ने बनाए। उन्होंने 46 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और छह छक्के शामिल थे। उसके अलावा रियान पराग 22 गेंद में 27, शुभम दुबे 12 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए। दिल्ली की गेंदबाजी की बात करें तो कुलदीप यादव, खलील अहमद, और मुकेश कुमार ने दो दो विकेट लिए। वहीं अक्षर पटेल और रसिख दर सलाम को एक-एक विकेट मिला।

 

close whatsapp