IPL 2024: दिल्ली की राजस्थान पर महत्वपूर्ण जीत पर टीम के सहायक कोच Pravin Amre ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: दिल्ली की राजस्थान पर महत्वपूर्ण जीत पर टीम के सहायक कोच Pravin Amre ने दिया बड़ा बयान

दिल्ली ने राजस्थान के खिलाफ 20 रनों से जीत हासिल की थी। 

Kuldeep Yadav (Pic Source-X)
Kuldeep Yadav (Pic Source-X)

आईपीएल के जारी सीजन का 56वां मैच कल 7 मई, मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान राॅयल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था। बता दें कि इस महत्वपूर्ण मैच में दिल्ली ने राजस्थान के खिलाफ 20 रनों से जीत हासिल की थी।

बता दें कि मैच में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए थे। दिल्ली की ओर से जैक फ्रेजर मैकगर्क ने 50 और अभिषेक पोरेल ने 65 रनों की शानदार पारी खेली। तो वहीं अंत में ट्रिस्टन स्टब्स ने 20 गेंदों में 41 रन जोड़े, जिसकी वजह से दिल्ली राजस्थान के सामने 222 रनों का एक मजबूत टारगेट रखने में सफल रही।

हालांकि, इसके बाद जब राजस्थान इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो वह 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 201 रन ही बना पाई और मैच को उसे 20 रनों से गंवाना पड़ा। राजस्थान के लिए कप्तान संजू सैमसन ने 86 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।

दिल्ली की जीत पर Pravin Amre ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान राॅयल्स के बीच मैच खत्म होने के बाद टीम के सहायक कोच प्रवीण आम्रे ने कहा- पारी के अंत में हमने अतिरिक्त 20 रन बनाने के लिए अच्छी बल्लेबाजी की। हमें स्टब्स को श्रेय देना होगा, क्योंकि उनकी 20 गेंदों में 41 रन टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण थे।

राजस्थान के खिलाफ गेंदबाजी में दबाव था, यह आसान नहीं था उन्हें सिर्फ 12 रन प्रति ओवर की जरूरत थी। रसिख ने तीसरी बार शानदार प्रदर्शन तब किया, जब टीम को जरूरत थी, 19वें ओवर में पांच याॅर्कर फेंकना कमाल था।

कुलदीप यादव ने फेंके गए 18वें ओवर में दो विकेट हासिल किए। संजू भी मैच में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, और जिस तरह से होप ने उनका कैच लपका, हमें इस बात का क्रेडिट उन्हें देना होगा। यह कैच आसान नहीं था। उन्होंने इस कैच को बहुत अच्छे से जज किया।

close whatsapp