IPL 2024: जब धोनी और जडेजा ने मिलकर CSK के फैंस के साथ किया Prank, तुषार देशपांडे ने किया बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: जब धोनी और जडेजा ने मिलकर CSK के फैंस के साथ किया Prank, तुषार देशपांडे ने किया बड़ा खुलासा

इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट से जीत दर्ज की।

MS Dhoni & Ravindra Jadeja (Photo Source: IPL Official Website)
MS Dhoni & Ravindra Jadeja (Photo Source: IPL Official Website)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में 8 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शानदार मुकाबला खेला गया था। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। चेन्नई टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

हालांकि मैच खत्म होने के बाद तुषार देशपांडे ने महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा के बीच मजेदार बातचीत का खुलासा किया। बता दें, जब शिवम दुबे को वैभव अरोड़ा ने आउट किया था उसके बाद जडेजा ने चेन्नई के दर्शकों के साथ एक Prank किया। रवींद्र जडेजा एक्टिंग करने लगे कि अब बल्लेबाजी करने के लिए वो जा रहे हैं लेकिन इसके बाद अनुभवी ऑलराउंडर तुरंत डगआउट के अंदर चले गए। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी को डगआउट से बल्लेबाजी के लिए आते हुए देखा गया।

आईपीएल ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर एक वीडियो साझा की जिसमें तुषार देशपांडे ने खुलासा किया कि, ‘उन्होंने जडेजा भाई को कहा आप बाहर जाएं लेकिन बल्लेबाजी करने के लिए मैं जाऊंगा। मैंने यह सुना था।’

चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया

इस मुकाबले में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 137 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर ने 32 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 34 रनों की पारी खेली जबकि सुनील नारायण ने 20 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 27 रन बनाए। युवा बल्लेबाज Angkrish Raghuvanshi ने 24 रनों का योगदान दिया जबकि रमनदीप सिंह ने 13 रन बनाए। आंद्रे रसल बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 10 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही और युवा सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र 15 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। Daryl Mitchell ने 19 गेंदों में 1 चौका और 1 छक्के की मदद से 25 रन बनाए जबकि शिवम दुबे ने 18 गेंदों में 1 चौके और तीन छक्कों की मदद से 28 रनों की तूफानी पारी खेली।

हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए जबरदस्त अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 58 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 67* रनों की मैच जिताऊं पारी खेली।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए