IPL 2024: दिनेश कार्तिक ने रोहित शर्मा के 'दिमाग में चल रहा है वर्ल्ड कप' मजाक का जवाब 108 मीटर छक्के से दिया, देखें वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: दिनेश कार्तिक ने रोहित शर्मा के ‘दिमाग में चल रहा है वर्ल्ड कप’ मजाक का जवाब 108 मीटर छक्के से दिया, देखें वीडियो

SRH के खिलाफ RCB की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले थे खिलाड़ी थे कार्तिक

Dinesh Karthik (Image Credit- Twitter X)
Dinesh Karthik (Image Credit- Twitter X)

आईसीसी टूर्नामेंट से पहले शानदार प्रदर्शन करना अब अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की आदत बन चुकी है। 2019 वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने केकेआर के लिए खेलते हुए साल 2018 आईपीएल में 498 रन बनाए थे और वर्ल्ड कप 2019 में जगह बनाई थी।

तो वहीं साल 2022 आईपीएल में आरसीबी के लिए कमाल के मैच फिनिश करते हुए वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे थे। इस सीजन उन्होंने आरसीबी के लिए मिडिल ऑर्डर में तूफानी स्ट्राइक रेट से कुल 330 रन बनाए थे।

आईसीसी टूर्नामेंट से पहले रन बनाना कार्तिक की आदत बन चुकी है। तो वहीं आईपीएल के जारी सीजन में भी वह कुछ ऐसा ही करते हुए नजर आ रहे हैं। आरसीबी के लिए वह जारी सीजन में 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 226 रन बना चुके हैं और टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कुल तीसरे बल्लेबाज हैं।

आरसीबी के लिए उन्होंने आईपीएल के कुछ शुरुआती मैच में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए टीम को संकट से निकाला था। सीएसके के खिलाफ उन्होंने 26 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली, तो पंजाब किंग्स के खिलाफ 10 गेंदों में ताबततोड़ अंदाज में 28 रन बनाए। तो वहीं कार्तिक के बल्ले से सीजन की पहली फिफ्टी मुंबई इंडियंस के खिलाफ आई थी। इस मैच में उन्होंने 23 गेंदों में 53 रनों की शानदार पारी खेली थी।

तो वहीं मुंबई के खिलाफ इस मैच में जब कार्तिक बल्लेबाजी करने उतरे थे तो उन्हें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा द्वारा उकसाते हुए देखा गया था। मैच में जब कार्तिक क्रीज पर आए तो रोहित को स्टंप माइक पर यह कहते हुए सुना गया – शाबाश डीके, टी20 वर्ल्ड कप में सेलेक्शन के लिए पुश करना है इसको, दिमाग में चल रहा है इसके वर्ल्ड कप।

तो वहीं रोहित और कार्तिक के बीच इस वार्तालाप को हुए कुछ ही दिन हुए हैं कि कार्तिक ने रोहित की इस बात को गंभीरता से लेते हुए उन्हें तगड़ा जबाव दिया है। बता दें कि जब कल आरसीबी और एसआरएच के बीच मुकाबला हुआ तो इसमें मैच में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए कार्तिक ने टी नजराजन की गेंद पर 109 मीटर लंबा छक्का मारा था। इस मैच में कार्तिक ने 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, तो 35 गेंदों में 83 रनों की तूफानी पारी खेली।

देखें डीके के इस शानदार शाॅट की वीडियो

close whatsapp