IPL 2024: टूर्नामेंट के पहले 51 मुकाबलों में ही Disney Star ने रचा इतिहास, Viewership के तोड़े सभी रिकॉर्ड्स - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: टूर्नामेंट के पहले 51 मुकाबलों में ही Disney Star ने रचा इतिहास, Viewership के तोड़े सभी रिकॉर्ड्स

ब्रॉडकास्टर ने 35,600 करोड़ मिनट का प्रभावशाली कुल वॉच टाइम भी दर्ज किया है जो 2023 संस्करण की तुलना में 18% की वृद्धि है।

Delhi Capitals vs Rajasthan Royals (Image Credit- Twitter X)
Delhi Capitals vs Rajasthan Royals (Image Credit- Twitter X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अभी तक कई बेहतरीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस टूर्नामेंट में अब सभी टीमें प्लेऑफ के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। यही नहीं आईपीएल 2024 के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर Disney Star भी रोज महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर रहा है।

BARC के मुताबिक टेलीविजन प्रसारक ने अभी तक 50 करोड़ के Cumulative दर्शकों का आंकड़ा पार कर लिया है। अभी भी सीजन में 16 मैच बचे हुए हैं और ब्रॉडकास्टर पहले ही BARC युग में 7 में से 8 सीजन की पूर्ण टूर्नामेंट पहुंच को पार कर चुका है। यही नहीं ब्रॉडकास्टर ने 35,600 करोड़ मिनट का प्रभावशाली कुल वॉच टाइम भी दर्ज किया है जो 2023 संस्करण की तुलना में 18% की वृद्धि है। इसके अलावा ब्रॉडकास्टर ने 2023 संस्करण की तुलना में पहले 51 मुकाबलों के लिए मैच रेटिंग में 18% की वृद्धि दर्ज की है।

आज यानी 10 मई को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का महत्वपूर्ण मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। चेन्नई ने अभी तक 11 मैच में 6 में जीत दर्ज की है जबकि 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। टीम 12 अंकों के साथ आईपीएल 2024 की अंक तालिका में चौथे पायदान पर है। गुजरात की बात की जाए तो उन्होंने 11 मैच में चार में जीत और 7 में हार झेली है। 8 अंकों के साथ टीम अंक तालिका में अंतिम पायदान पर है।

आईपीएल 2024 की अंक तालिका में कोलकाता नाइट राइडर्स पहले पायदान पर है

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की अंक तालिका में कोलकाता नाइट राइडर्स 16 अंकों के साथ पहले पायदान पर है। उनका नेट रन रेट राजस्थान रॉयल्स से बेहतर है और इसी वजह से टीम टॉप पर है। इस अंक तालिका में दूसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स है जिनके भी 16 अंक है। इस सीजन के प्लेऑफ से पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस पूरी तरह से बाहर हो चुकी है।

गुजरात टाइटंस के लिए चेन्नई के खिलाफ मैच को जीतना बेहद जरूरी है। अगर गुजरात टीम आगामी मैच को हार जाती है तो वो भी इस सीजन के प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो जाएगी। आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। पहला क्वालीफायर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा जबकि एलिमिनेटर भी इसी वेन्यू पर होगा। दूसरा क्वालीफायर चेन्नई में ही 24 मई को खेला जाएगा।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए