IPL 2024 Final, KKR vs SRH: हैदराबाद की टॉप ऑर्डर की उड़ी धज्जियां, देखें कैसे गिरे 4 विकेट

IPL 2024 Final, KKR vs SRH: हैदराबाद की टॉप ऑर्डर की उड़ी धज्जियां, देखें कैसे धड़ा-धड़ गिरे 4 विकेट

IPL 2024 Final, KKR vs SRH: आईपीएल के 17वें सीजन का फाइनल मैच आज चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है।

IPL FINAL, KKR vs SRH (Pic Source X)
IPL FINAL, KKR vs SRH (Pic Source X)

IPL 2024 Final, KKR vs SRH: आईपीएल के 17वें सीजन का फाइनल मैच आज चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने हैं। इस मैदान पर दोनों टीमों का रिकॉर्ड अब तक अच्छा नहीं रहा है। केकेआर ने इस मैदान पर 14 में से चार मैच जीते हैं, जबकि SRH ने 11 में से सिर्फ दो मैच जीते हैं।

फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कोलकाता नाइट राइडर्स पहले गेंदबाजी कर रही है। पिछले मैच में यहां ओस देखने को नहीं मिली थी। इसी वजह से कमिंस ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

KKR के गेंदबाजों ने SRH के टॉप ऑर्डर को किया धराशायी

पहला विकेट- अभिषेक शर्मा

पहले ही ओवर में हैदराबाद को पहला झटका लगा। पांचवीं गेंद पर मिचेल स्टार्क ने अभिषेक शर्मा को बोल्ड कर दिया।  वह सिर्फ दो रन ही बना सके।

दूसरा विकेट- ट्रैविस हेड

आईपीएल फाइनल में अपनी घातक फॉर्म जारी रखने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद पर जोरदार हमला बोला। KKR ने ओपनिंग जोड़ी को सिर्फ दो ओवर में वापस भेज दिया गया, टूर्नामेंट में हलचल मच गई। मिचेल स्टार्क ने अभिषेक शर्मा को क्लीन बोल्ड किया जबकि वैभव अरोड़ा ने ट्रैविस हेड को रहमानुल्लाह गुरबाज के हाथों कैच कराया।

तीसरा विकेट- राहुल त्रिपाठी

पांचवें ओवर में 21 रन पर सनराइजर्स टीम को तीसरा झटका लगा। मिचेल स्टार्क ने राहुल त्रिपाठी को रमनदीप सिंह के हाथों कैच कराया। वह नौ रन बना सके। 24.75 करोड़ रुपये की कीमत वाले स्टार्क प्लेऑफ में अपना जलवा दिखा चुके हैं। उन्होंने क्वालीफायर-1 में तीन विकेट लिए और अब फाइनल में अब तक उनके नाम दो विकेट हैं।

चौथा विकेट- नीतीश रेड्डी

सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर हर्षित राणा ने बर्थडे बॉय नीतीश रेड्डी को विकेट के पीछे कैच कराया। इस तरह हैदराबाद ने अपना चौथा विकेट महज 47 रन पर खो दिया। नीतीश रेड्डी 10 गेंदों में 13 रन बनाकर चलते बने।

close whatsapp