IPL 2024: RCB से जुड़ने के बाद फूले नहीं समा रहे हैं Cameron Green, सामने आई वीडियो  - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: RCB से जुड़ने के बाद फूले नहीं समा रहे हैं Cameron Green, सामने आई वीडियो 

आरसीबी ने ग्रीन को मुंबई इंडियंस से 17.5 करोड़ रुपए में ट्रेड किया है। 

Cameron Green (Image Credit- Twitter)
Cameron Green (Image Credit- Twitter)

आईपीएल 2024 का ऑक्शन अगले महीने 19 दिसंबर को दुबई में होने वाला है। तो वहीं इस ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमों ने 26 नवंबर तक अपने द्वारा रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है।

तो वहीं इस कड़ी में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने मुंबई इंडियंस से ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) को ट्रेड किया है, जिसके लिए उन्होंने 17.5 करोड़ रुपए की भारी भरकम राशि चुकाई है। दूसरी ओर, आरसीबी से जुड़ने के बाद कैमरन ग्रीन का बड़ा रिएक्शन फैंस के सामने आया है। बता दें कि इसको लेकर फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक पोस्ट भी जारी की है।

RCB से जुड़ने के बाद काफी खुश हैं कैमरन ग्रीन

बता दें कि आईपीएल 2024 के लिए आरसीबी से जुड़ने के बाद कैमरन ग्रीन की एक वीडियो फ्रेंचाइजी ने शेयर की और इस वीडियो में ग्रीन ने कहा- हैलो आरसीबी फैंस, मैं एंडी फ्लाॅवर की टीम से जुड़ने के लिए काफी उत्सुक हूं। मैं आप सभी को चिन्नास्वामी स्टेडियम में देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।

देखें आरसीबी द्वारा शेयर कैमरन ग्रीन की यह वीडियो

आईपीएल 2023 में कैमरन ग्रीन का प्रदर्शन

तो वहीं आईपीएल के पिछले सीजन में कैमरन ग्रीन के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें तो उन्होंने खेले गए 16 मैचों में 50.22 की औसत और 160.25 की औसत से कुल 452 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल थे। इसके अलावा उनकी गेंदबाजी के बारे में बात करें तो इतने ही मैचों में उन्होंने 9.50 की इकोनाॅमी से कुल 6 विकेट अपने नाम किए थे।

खैर, अब देखने लायक बात होगी कि विराट कोहली की मौजूदगी और फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में आईपीएल 2024 में कैमरन ग्रीन कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं?

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: टी-20 सीरीज में 2-0 से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कोच का बड़ा बयान आया सामने 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए