IPL 2024: Match-32, GT vs DC Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच

IPL 2024: Match-32, GT vs DC Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच

आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस इस वक्त 6 अंकों के साथ छठे और दिल्ली कैपिटल्स 4 अंकों के साथ 9वें स्थान पर है।

Gujarat Titans (Photo Source: BCCI/IPL)
Gujarat Titans (Photo Source: BCCI/IPL)

प्रीव्यू (Preview):

आईपीएल 2024 का 32वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स इस वक्त 6 मैचों में दो जीत और 4 अंकों के साथ 9वें स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए थे। जवाब में DC ने 11 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया था।

वहीं दूसरी ओर गुजरात टाइटंस ने पिछले मुकाबले में टेबल टॉपर राजस्थान रॉयल्स को 3 विकेट से शिकस्त दी थी। मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए थे। इसके जवाब में गुजरात ने राशिद खान की नाबाद 24 रन की पारी के बल पर आखिरी गेंद पर लक्ष्य का पीछा किया था। GT 6 मैचों में तीन जीत और 6 अंकों के साथ छठे स्थान पर है।

मैच जानकारी (Match Details):

मैच जानकारी
मैच गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स, मैच-32
वेन्यू नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
दिन और समय 17 अप्रैल, शाम 7ः30 बजे (भारतीय समयानुसार)
लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियोसिनेमा ए

पिच रिपोर्ट (Pitch Report):

नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजी के लिए शानदार मानी जाती है। यहां की पिच फ्लैट है जिसके चलते बल्लेबाजों को रन बनाने में मदद मिलती है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 160 रन है। जो भी टीम यहां टॉस जीतेगी वो पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।

हेड टू हेड रिकॉर्ड (Head to Head Records):

खेले गए कुल मैच 3
गुजरात टाइटंस ने जीते 2
दिल्ली कैपिटल्स ने जीते 1
नो रिजल्ट 0

संभावित प्लेइंग 11 (Probable Playing XIs):

गुजरात टाइटंस (GT):

साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा

दिल्ली कैपिटल्स (DC):

पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद

संभावित बेस्ट बल्लेबाज (Probable Best Batter of the Match):

शुभमन गिल ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 44 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 72 रनों की पारी खेली थी। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शुभमन गिल शानदार बल्लेबाजी कर सकते हैं।

संभावित बेस्ट गेंदबाज (Probable Best Bowler of the Match):

कुलदीप यादव ने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए थे। गुजरात टाइटंस के खिलाफ कुलदीप यादव शानदार गेंदबाजी कर सकते हैं।

कौन जीतेगा आज का मैच (Today’s Match Prediction):

सिनैरियो 1

गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

पावरप्ले स्कोर- 40-50

पहली पारी का स्कोर- 160-170

गुजरात टाइटंस ने जीत दर्ज की

सिनैरियो 2

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

पावरप्ले स्कोर- 55-65

पहली पारी का स्कोर- 175-185

गुजरात टाइटंस ने जीत दर्ज की

close whatsapp