IPL 2024: दिल्ली के खिलाफ गुजरात की खराब शुरुआत, पावरप्ले में 4 विकेट खोकर बनाए सिर्फ 30 रन - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: दिल्ली के खिलाफ गुजरात की खराब शुरुआत, पावरप्ले में 4 विकेट खोकर बनाए सिर्फ 30 रन

दिल्ली ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

Gujarat Titans vs Delhi Capitals (Image Credit- Twitter X)
Gujarat Titans vs Delhi Capitals (Image Credit- Twitter X)

गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC) के बीच आईपीएल के जारी सीजन का 32वां मैच खेला जा रहा है। बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दिल्ली ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

तो वहीं टीम के कप्तान ऋषभ पंत के इस फैसले को टीम के गेंदबाजों ने एकदम सही कर दिखाया है। दिल्ली की कमाल की गेंदबाजी के सामने गुजरात का टाॅप ऑर्डर बुरी तरह फेल साबित हुआ है। गुजरात की पारी के दूसरे ही ओवर में अनुभवी ईशांत शर्मा ने इनफाॅर्म शुभमन गिल (8) को पृथ्वी शाॅ के हाथों कैच आउट कराया।

इसके बाद चौथे ओवर में मुकेश कुमार ने ओपनर रिद्धिमान साहा को 2 रनों के कुल स्कोर पर आउट किया। तो वहीं चौथे ओवर की पहली गेंद पर सुमित कुमार ने साई सुदर्शन (12) को रनआउट कर पूरी तरह से गुजरात को बैकफुट पर धकेल दिया।

साथ ही इसके बाद ईशांत ने 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर दिग्गज बल्लेबाज डेविड मिलर (2) को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। मैच में गुजरात ने पावरप्ले में सिर्फ 30 रन बनाकर 4 विकेट खो दिए हैं। तो वहीं यह जारी आईपीएल सीजन का पावरप्ले का दूसरा सबसे कम स्कोर है।

दूसरी ओर, मैच का हाल बताएं तो गुजरात ने 8 ओवर बाद 4 विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय राहुल तेवतिया 7 और अभिनव मनोहर 4 रन बनाकर मौजूद हैं। देखने लायक बात होगी कि इस खराब शुरुआत के बाद कितने रनों का टारगेट गुजरात दिल्ली के सामने रखने में कामयाब रहती है।

मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

गुजरात टाइटंस (GT): शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वरियर।

इम्पैक्ट प्लेयर: शरत बीआर, मानव सुथार, शाहरुख खान, आर साई किशोर, दर्शन नालकंडे।

दिल्ली कैपिटल्स (DC): पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, खलील अहमद।

इम्पैक्ट प्लेयर: अभिषेक पोरेल, लिज़ाद विलियम्स, कुमार कुशाग्र, प्रवीण दुबे, ललित यादव।

close whatsapp