IPL 2024: GT बनाम PBKS मैच के वो तीन बड़े टर्निंग पाॅइंट, जब गुजरात के हाथ से फिसल गया मैच - 3 का पृष्ठ 2 - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: GT बनाम PBKS मैच के वो तीन बड़े टर्निंग पाॅइंट, जब गुजरात के हाथ से फिसल गया मैच

पंजाब ने 3 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की है।

2. आशुतोष शर्मा ने खेली इम्पैक्ट पारी

मुकाबले में पंजाब किंग्स मैनेजमेंट ने अर्शदीप सिंह की जगह आशुतोष शर्मा को जितेश शर्मा (16) के आउट होने के बाद मुकाबले में इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर भेजा। तो वहीं आशुतोष ने मैच में इम्पैक्ट डालते हुए 17 गेंदों में 3 चौके और 1 छ्क्के की मदद से कुल 31 रनों की शानदार पारी खेली। आशुतोष 20वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए, और इस ओवर में पंजाब को जीत के लिए सिर्फ 13 रनों की जरूरत थी।

Previous
Page 2 / 3
Next

close whatsapp