'वापसी के चक्कर में मेरा टखना....': आईपीएल 2024 से पहले अपनी चोट को लेकर हार्दिक पांड्या ने किया चौंकाने वाला खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘वापसी के चक्कर में मेरा टखना….’: आईपीएल 2024 से पहले अपनी चोट को लेकर हार्दिक पांड्या ने किया चौंकाने वाला खुलासा

हार्दिक पांड्या 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2024 में पहली बार मुंबई इंडियंस (MI) की कप्तानी करेंगे।

Hardik Pandya. (Image Source: MI)
Hardik Pandya. (Image Source: MI)

Indian Premier League 2024: भारतीय ऑलराउंडर और मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दौरान लगी चोट को लेकर बड़ा बयान दिया है। वह आगामी आईपीएल 2024 के साथ मैदान में लौटने के लिए तैयार हैं।

आपको बता दें, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पिछले साल अक्टूबर में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले के दौरान बाउंड्री पर जा रही एक गेंद को रोकने का प्रयास करते हुए चोटिल हो गए थे।

जब मैं चोटिल हुआ, तो पहले दिन से ही…: Hardik Pandya

उन्होंने गेंद को रोकने के लिए अपने दाहिने पैर का इस्तेमाल करने की कोशिश की, लेकिन फिसल गए और उनका टखना मुड़ गया। जिसके कारण वह पूरे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू T20I सीरीज, दक्षिण अफ्रीका दौरे के साथ-साथ अफगानिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज में भी चूक गए।

इस बीच, हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस (MI) की प्री-सीजन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा: “वर्ल्ड कप के दौरान मुझे जो चोट लगी थी, वो बहुत अजीब थी। इसका मेरी पिछली चोटों से कोई लेना-देना नहीं था और इसका मेरी फिटनेस से भी कोई लेना-देना नहीं था। यह सिर्फ इतना था कि मैंने गेंद को रोकने की कोशिश की और मेरा टखना मुड़ गया। मैं डेढ़ महीने में मैदान में वापस आ सकता था। लेकिन जब मैं चोटिल हुआ, तो पहले दिन से ही मेरी चोट ने संकेत दे दिया था कि मैं वर्ल्ड कप से बाहर हो जाऊंगा।”

‘भारत के लिए खेलना हमेशा खास रहा है”

मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान ने आगे कहा, “भारत के लिए खेलना हमेशा खास रहा है। हमने 10 दिनों तक प्रयास किया, हमें पता था कि सेमीफाइनल या फाइनल के लिए फिट होना और वहां तक पहुंचना बहुत कठिन काम था। जब हमने इसके लिए बहुत जोर लगाया, तो मेरी चोट और बिगड़ गई और फिर इस चोट ने लंबा समय खिंच लिया। जब मैं फिट हुआ तो अफगानिस्तान सीरीज शुरू ही हुई थी, तब से मैं फिट हूं, लेकिन खेलने के लिए कोई मैच नहीं था।”

आपको बता दें, हार्दिक पांड्या 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2024 में पहली बार मुंबई इंडियंस (MI) की कप्तानी करेंगे, और इसकी शुरुआत उनकी पिछली टीम गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 24 मार्च को होगी।

close whatsapp