IPL 2024: Riyan Parag की तारीफ करते हुए इयोन मोर्गन ने दिया बड़ा बयान

IPL 2024: “वो अपनी गलतियों से सीख रहा है”- रियान पराग की तारीफ करते हुए इयोन मोर्गन का बड़ा बयान

रियान पराग ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 45 गेंदों में 84 रनों की शानदार पारी खेली थी।

Riyan Parag & Eoin Morgan (Photo Source: X/Twitter)
Riyan Parag & Eoin Morgan (Photo Source: X/Twitter)

आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स ने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 12 रनों से शानदार जीत दर्ज की। राजस्थान रॉयल्स की इस जीत के हीरो रियान पराग (Riyan Parag) है। टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए स्ट्रगल करते हुए नजर आई थी, फिर रियान पराग ने अपनी 84* रन की शानदार पारी से टीम को 185 रनों तक पहुंचाया था।

आईपीएल 2024 में रियान पराग (Riyan Parag) अलग ही लय में नजर आ रहे हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट और फैंस जमकर रियान पराग की तारीफ कर रहे हैं। इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी इयोन मोर्गन ने रियान पराग की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है। इयोन मोर्गन का कहना है कि रियान पराग अपनी गलतियों से सीख रहे हैं।

क्रिकेट के मामले में वह अभी भी बहुत युवा हैं- इयोन मोर्गन

आईपीएल 2024 के पहले मैच में रियान पराग (Riyan Parag) ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 29 गेंदों में 43 रन बनाए थे। वहीं फिर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में 45 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 84 रनों की नाबाद पारी खेली।

इयोन मोर्गन ने रियान पराग को लेकर जियोसिनेमा पर बात करते हुए कहा, ‘क्रिकेट के मामले में वह अभी भी बहुत युवा हैं। भले ही उसने पिछले सालों में गलतियां की हैं, लेकिन वह साबित कर रहा है कि वह उनसे सीख रहा है। यह कड़ी मेहनत और समर्पण और अनुशासन और अलग-अलग बातें कहने वाली एक बात है, लेकिन इसे खुद को मौकों के साथ प्रस्तुत करना होगा।’

राजस्थान रॉयल्स को लेकर इयोन मोर्गन ने कही बड़ी बात

रियान पराग (Riyan Parag) ने आईपीएल 2019 में राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू किया था। डेब्यू सीजन में रियान पराग ने 7 मैचों में 32 के औसत और 126.98 के स्ट्राइक रेट से 160 रन बनाए थे। लेकिन फिर अगले चार सीजन में रियान पराग का प्रदर्शन काफी खराब रहा। पराग ने पिछले चार सीजन में 12.28, 11.62, 16.64 और 13 के औसत से रन बनाए थे। खराब प्रदर्शन के बावजूद राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग पर भरोसा बनाए रखा।

इयोन मोर्गन ने राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट की तारीफ करते हुए कहा, ‘जब टूर्नामेंट की शुरुआत में संजू सैमसन द्वारा दिए गए समर्थन और स्पष्टता की बात आती है, तो यह बहुत कुछ कहता है। हम जानते हैं कि आईपीएल टीमें, खासकर जब प्लेइंग 11 के चयन की बात आती है, तो वे कैसे बदलाव करती हैं। लेकिन सीजन से पहले बाहर आना और यह बयान देना, मुझे लगता है कि यह एक बेहतरीन कॉल है।’ 

close whatsapp