IPL 2024: “ये मेरा Nature है…”- आखिरी गेंद पर SRH को मैच जीताने के बाद भुवनेश्वर कुमार का बड़ा बयान
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 41 रन देकर 3 विकेट लिया।
अद्यतन - मई 3, 2024 12:56 पूर्वाह्न

IPL 2024, SRH vs RR: Bhuvneshwar Kumar Won POTM Award: आईपीएल 2024 के 50वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से हराया। इस जीत के बाद SRH पॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है। मुकाबले में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान 201 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में राजस्थान लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 200 रन ही बना पाई।
सनराइजर्स हैदराबाद की इस जीत के हीरो रहे भुवनेश्वर कुमार, जिन्होंने तीन बड़े विकेट चटकाकर टीम को जीत दिलाई। भुवी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
भुवी ने पहले ही ओवर में चटकाए थे दो बड़े विकेट
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स को बहुत ही खराब शुरुआत मिली थी। टीम ने पहले ही ओवर में दो विकेट गंवा दिए थे। भुवनेश्वर कुमार ने अपने स्पैल का पहला ओवर डालते हुए जोस बटलर को गोल्डन डक और संजू सैमसन को डक पर पवेलियन भेजा था।
राजस्थान रॉयल्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन चाहिए थे। भुवनेश्वर कुमार द्वारा डाले गए ओवर की पहली पांच गेंदों में 11 रन आ चुके थे, जिसमें एक चौका शामिल था। आखिरी गेंद पर दो रन चाहिए थे, भुवी ने फिर रोवमेन पॉवेल को LBW आउट कर सनराइजर्स हैदराबाद को जीत दिलाई। भुवनेश्वर ने 4 ओवर में 41 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया।
आज गेंदबाजी करने में मजा आया- भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए कहा,
मुझे लगता है कि यह मेरा नेचर है, मैं आखिरी ओवर में रिजल्ट के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा था। सिर्फ दो अच्छी गेंदें फेंकने के बारे में सोच रहा था, कुछ भी हो सकता था। मैं ज्यादा नहीं सोच रहा था, सिर्फ प्रोसेस पर ध्यान था। आज गेंद इतनी ज्यादा स्विंग हुई, पता ही नहीं चल रहा, वास्तव में गेंदबाजी करने में मजा आया। आज सौभाग्य से विकेट मिल गये, जब सीजन शुरू हुआ तो मेरी सोच अलग थी लेकिन जब बल्लेबाजों ने इस तरह से खेला तो यह बदल गया।