फिलहाल मैं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने चयन को लेकर बिल्कुल भी नहीं सोच रहा हूं: इशान किशन - क्रिकट्रैकर हिंदी

फिलहाल मैं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने चयन को लेकर बिल्कुल भी नहीं सोच रहा हूं: इशान किशन

किशन ने आईपीएल 2024 में अभी तक पांच मैच में 182.95 के स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए हैं।

Ishan Kishan (Pic Source-X)
Ishan Kishan (Pic Source-X)

मुंबई इंडियंस के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 69 रनों की आक्रामक पारी खेली थी और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इशान किशन ने इस मैच में आरसीबी के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा था और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया था।

इशान किशन की इस पारी की तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की थी। यही नहीं कई लोगों का यह भी मानना है कि इशान किशन को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए। हालांकि बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज ने मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वर्ल्ड कप का चयन उनके हाथों में नहीं है और वो इस समय चीजों को आसान बनाना चाह रहे हैं।

किशन ने कहा कि, ‘आपने मुझे वर्ल्ड कप के बारे में पूछा। मैं यही कहना चाहूंगा कि यह ऐसी चीज है जो मेरे हाथों में नहीं है। इस समय मैं सब चीजों को आसानी से लेना चाह रहा हूं। मैं इस समय एक मैच के बारे में ही सोच रहा हूं। यह बहुत ही बड़ा टूर्नामेंट है और आप इसमें गलत स्टेप नहीं ले सकते हैं। इसलिए मैं एक समय पर एक ही खेल के बारे में सोच रहा हूं। मुझे लगता है ऐसे मैं टीम की मदद कर पाऊंगा।’

ऐसा नहीं है कि मुझे कुछ साबित करना है: इशान किशन

विकेटकीपर बल्लेबाज ने आगे कहा कि, ‘ऐसा नहीं है कि मुझे किसी को कुछ साबित करना है। मैं मैदान पर उतरकर मैच का लुफ्त उठाना चाहता हूं और अपने ऊपर दबाव नहीं डालना चाहता हूं। आपको यह समझना चाहिए कि क्या आपके हाथ में है और क्या नहीं है।’

बता दें, मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 के अपने पहले तीन मैच में हार का सामना किया था हालांकि इसके बाद टीम ने काफी अच्छी वापसी की और लगातार दो मैच जीते। मुंबई ने पहले दिल्ली कैपिटल्स को हराया और फिर आरसीबी के खिलाफ जीत दर्ज की। किशन ने आईपीएल 2024 में अभी तक पांच मैच में 182.95 के स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए हैं। अब मुंबई को अपना अगला मैच 14 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए