IPL 2024: 'किसी कमेंटेटर को इतनी अच्छी बल्लेबाजी करते कभी नहीं देखा' - SRH के खिलाफ दिनेश कार्तिक की तूफानी पारी पर केविन पीटरसन - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: ‘किसी कमेंटेटर को इतनी अच्छी बल्लेबाजी करते कभी नहीं देखा’ – SRH के खिलाफ दिनेश कार्तिक की तूफानी पारी पर केविन पीटरसन

हैदराबाद के खिलाफ 35 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली थी कार्तिक ने

Dinesh Karthik (Image Credit- Twitter X)
Dinesh Karthik (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल के जारी सीजन का 30वां मैच कल 15 अप्रैल को राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू और सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) के बीच खेला गया। बता दें कि चिन्नास्वामी के मैदान पर खेले गए इस मैच में क्रिकेट फैंस को बहुत से रिकाॅर्ड देखने को मिले। जिसमें एक मैच में सबसे ज्यादा स्कोर, एक पारी का सबसे ज्यादा स्कोर, चेज करते हुए सबसे बड़ा स्कोर, आईपीएल का चौथा सबसे तेज शतक जैसे रिकाॅर्ड देखने को मिले।

तो वहीं जब आरसीबी एसआरएच से मिले 288 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो टीम की ओर से अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 35 गेंदों में 83 रनों की शानदार पारी खेली थी। अपनी इस पारी के दौरान डीके 237.14 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए नजर आए।

साथ ही उन्होंने पांच चौके और 7 छक्के भी लगाए। दूसरी ओर, कार्तिक की इस पारी के इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) मुरीद हो गए हैं। पीटरसन का कहना है कि उन्होंने कभी भी किसी कमेंटेटर को ऐसी इतनी अच्छी बल्लेबाजी करते कभी नहीं देखा है।

दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी के मुरीद हुए केविन पीटरसन

बता दें कि जब दिनेश कार्तिक सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इतनी शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे तो पीटरसन ने कमेंट्री के दौरान कहा- किसी कमेंटेटर को इतनी अच्छी बल्लेबाजी करते कभी नहीं देखा।

गौरतलब है कि कार्तिक आईपीएल में खेलने के साथ कंमेंट्री करते हुए भी नजर आते हैं। हाल में ही भारत और इंग्लैंड के बीच हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में वह कमेंट्री करते हुए नजर आए थे।

हालांकि, अब देखने लायक बात होगी कि अगर कार्तिक इस प्रकार की बल्लेबाजी जारी रखते हैं, तो क्या उनका सेलेक्शन टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में हो पाएगा? बता दें कि इससे पहले कार्तिक साल 2022 आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जगह बनाने में सफल रहे थे।

close whatsapp