KKR RCB

IPL 2024: मैच नया, लेकिन RCB की कहानी वही पुरानी, एक बार फिर KKR के खिलाफ हारी बेंगलुरु

KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 222 रन।

Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru (Image Credit - Twitter X)
Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru (Image Credit – Twitter X)

IPL 2024 का 36वां मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेला गया। इस मैच को कोलकाता ने 1 रन से अपने नाम किया। RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 222 रन बना दिए। जवाब में आरसीबी की टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बाद 221 रन ही बना सकी। इस हार के साथ ही RCB की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी है।

KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाया बड़ा स्कोर

केकेआर की पारी की बात करें तो टीम को एक बार फिर फिल साल्ट ने शानदार शुरुआत दी। सुनील नरेन जिन्होंने पिछले मुकाबले में शतक लगाया था वो यहां 15 गेंद में महज 10 रन बनाकर आउट हो गए। साल्ट ने 14 गेंदों में 48 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों में 50 रन बनाए। अंत में रिंकू सिंह (24) आंद्रे रसेल (27) और रमनदीप (24) की छोटी लेकिन तेज पारी के बदौलत 222 रन बनाए। RCB की तरफ से यश दयाल और कैमरून ग्रीन ने दो-दो विकेट लिए।

बेकार गई विल जैक्स और पाटीदार की तूफानी पारी

वहीं जब बारी आई लक्ष्य का पीछा करने की तब RCB के बल्लेबाजों ने भी इस मैच में तेज तर्रार शुरुआत की। विराट तो मानो ऐसा लग रहा था कि ड्रेसिंग रूम से सेट होकर आए हों। विराट 7 गेंदों में 18 रन बनाकर विवादित तरीके से रन आउट हुए। उसके बाद फाफ भी जल्दी आउट हो गए। हालांकि इसके बाद विल जैक्स (55 रन) और रजत पाटीदार (52 रन) के बीच 102 रनों की साझेदारी हुई और तब तक RCB इस मैच में मजबूत पकड़ बना चुकी थी।

लेकिन इसके बाद आंद्रे रसेल ने एक ही ओवर में विल जैक्स और पाटीदार को आउट करके मैच में कोलकाता की वापसी करवाई। इसके बार बेंगलुरु की टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई। हालांकि एक समय ऐसा लग रहा था कि, दिनेश कार्तिक फिर से अच्छी पारी खेलते हुए मैच फिनिश करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अंत में RCB की टीम 1 रनों से पीछे रह गई। KKR की तरफ से रसेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, उनके अलावा नरेन और राणा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।

मैच के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

close whatsapp