KKR vs PBKS

KKR vs PBKS: Video Highlights: कोलकाता के बल्लेबाजों ने मचाई तबाही, पंजाब के खिलाफ कूटे 261 रन

PBKS के खिलाफ मैच में सुनील नरेन और फिल साल्ट ने लगाया अर्धशतक।

KKR vs PBKS (Photo Source: IPL/BCCI)
KKR vs PBKS (Photo Source: IPL/BCCI)

IPL 2024 का 42वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच ईडन गार्डेंस, कोलकाता में खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए नरेन और साल्ट की अर्धशतकीय पारी की बदौलत KKR ने छह विकेट के नुकसान पर 261 रन बनाए।

इस मुकाबले के पहली पारी की बात करें तो एक बार फिर सुनील नरेन और फिल साल्ट ने कोलकाता को तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 10.2 ओवर में 138 रन जोड़े। सुनील नरेन ने इस मैच में तेज तर्रार पारी खेलते हुए 32 गेंदों में 71 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान नरेन ने 9 चौके और 4 छक्के लगाए, और उनका स्ट्राइक रेट 221.88 का रहा।

वहीं फिल साल्ट ने भी 37 गेंदों में 202 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 75 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने छह चौके और इतने ही छक्के लगाए। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद वेंकटेश अय्यर (39 रन), आंद्रे रसल (24 रन) और श्रेयस अय्यर (28 रन) बल्लेबाजी के लिए आए। सभी ने तेज तर्रार पारी खेली और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

वहीं गेंदबाजी की बात करें तो पंजाब किंग्स के सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए। सैम करन ने चार ओवर में 60 रन देकर एक विकेट लिया। अर्शदीप ने 45 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। वहीं राहुल चाहर और हर्षल पटेल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि पंजाब किंग्स की टीम इस लक्ष्य को हासिल कर पाती है या नहीं।

केकेआर के लिए एक आईपीएल पारी में सर्वाधिक छक्के

  • 18 बनाम डीसी, विशाखापत्तनम, 2024
  • 18 बनाम पीबीकेएस, कोलकाता, 2024
  • 17 बनाम सीएसके, चेन्नई, 2018
  • 17 बनाम पीबीकेएस, कोलकाता, 2019

KKR vs PBKS:पहली पारी के कुछ वीडियो हाइलाइट्स

close whatsapp