IPL 2024: DC के बल्लेबाजों को अपने स्पिन के जाल में फंसाकर वरुण चक्रवर्ती ने जीता "प्लेयर ऑफ द मैच" अवॉर्ड - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: DC के बल्लेबाजों को अपने स्पिन के जाल में फंसाकर वरुण चक्रवर्ती ने जीता “प्लेयर ऑफ द मैच” अवॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिया।

Varun Chakaravarthy (Photo Source: BCCI/IPL)
Varun Chakaravarthy (Photo Source: BCCI/IPL)

IPL 2024, KKR vs DC: Varun Chakaravarthy Won POTM Award: आईपीएल 2024 का 47वां मैच ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले को KKR ने 7 विकेट से अपने नाम किया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 153 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में कोलकाता ने 16.3 ओवरों में ही आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया।

कोलकाता नाइट राइडर्स की इस शानदार जीत के हीरो रहे स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, जिन्होंने 3 बड़े विकेट चटकाए थे। वरुण चक्रवर्ती को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

वरुण चक्रवर्ती ने DC के मिडिल ऑर्डर को किया था धवस्त

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, लेकिन टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी। 68 के स्कोर पर टीम ने 4 विकेट गंवा दिए थे। पृथ्वी शॉ (13), जेक फ्रेजर-मैकगर्क (12), शाई होप (6) और अभिषेक पोरेल (18) सस्ते में पवेलियन लौट गए थे।

DC कप्तान ऋषभ पंत क्रीज पर मौजूद थे, जो कोलकाता के लिए घातक साबित हो सकता था। लेकिन फिर वरुण चक्रवर्ती ने अपने स्पैल का दूसरा ओवर डालते हुए ऋषभ पंत (27) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। पंत स्लॉग-स्वीप शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन कवर पर तैनात श्रेयस अय्यर ने एक आसान सा कैच पकड़ा। वरुण चक्रवर्ती ने फिर 13वें ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स (4) और 15वें ओवर में कुमार कुशाग्र (1) को आउट किया। वरुण ने अपने 4 ओवर के स्पैल में 16 रन देकर 3 विकेट लिया।

स्टब्स का विकेट पसंद आया- वरुण चक्रवर्ती

वरुण चक्रवर्ती ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए कहा,

[पंत के खिलाफ अच्छा मैच-अप होने पर] ऐसा कुछ नहीं है, जब कैच छूटा था, तो मुझे लगा कि यह एक बेहतर गेंद थी। और जिस गेंद पर मैंने उसे आउट किया, दूसरे ग्राउंड पर छक्के के लिए जाती। क्रिकेट अच्छे मार्जिन का खेल बन गया है। मुझे ट्रिस्टन स्टब्स का विकेट पसंद आया। मैंने उनके खिलाफ लेगस्पिन गेंदबाजी करने की योजना बनाई और यह काम कर गया। [नारायण के साथ बातचीत पर] जब कोई चीज मेरे लिए काम नहीं करती, तो वह हमेशा वहां मौजूद रहते हैं। पिछले गेम में इतने सारे रन देने के बाद, इसे लेना कठिन था लेकिन पूरी टीम ने हमें मोटिवेट किया। अभिषेक नायर और यहां तक ​​कि शाहरुख खान भी आए और मुझसे बात की, और हमें मोटिवेट किया।

close whatsapp