KKR vs RCB: Andre Russell ने जीता "प्लेयर ऑफ द मैच" अवॉर्ड, 20 गेंदों में ठोके 27* रन फिर झटके तीन 3 बड़े विकेट

KKR vs RCB: आंद्रे रसेल ने जीता “प्लेयर ऑफ द मैच” अवॉर्ड, 20 गेंदों में ठोके 27* रन फिर झटके तीन 3 बड़े विकेट

आंद्रे रसेल ने RCB के खिलाफ पहले 20 गेंदों में 27 रन बनाए, फिर गेंदबाजी करते हुए 3 बड़े विकेट भी अपने नाम किया।

Andre Russell (Photo Source: BCCI/IPL)
Andre Russell (Photo Source: BCCI/IPL)

IPL 2024, KKR vs RCB: Andre Russell Won POTM Award: आईपीएल 2024 का 36वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन्स में खेला गया। मुकाबले में कोलकाता ने RCB को 1 रन से मात दी। KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए थे। बेंगलुरु टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 221 रनों पर ऑलआउट हो गई।

कोलकाता नाइट राइडर्स की इस जीत के हीरो रहे आंद्रे रसेल (Andre Russell) जिन्होंने 27 रन की नाबाद पारी खेली, और 3 बड़े विकेट भी चटकाए। आंद्रे रसेल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Andre Russell ने खेली 27 रनों की अच्छी पारी

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। जिसके बाद आंद्रे रसेल क्रीज पर आए थे। फिल सॉल्ट (48) के बाद सुनील नारायण (10), अंगकृष रघुवंशी (3), वेंकटेश अय्यर (16) और रिंकू सिंह (24) सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने 20 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 27 रनों की नाबाद पारी खेली, और टीम को 222 के टोटल पर पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई।

Russell ने तीन RCB बल्लेबाजों पर कसा शिकंजा

लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB को खराब शुरुआत मिली थी, टीम ने 35 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे। विराट कोहली (18) और फाफ डु प्लेसिस (7) सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। रजत पाटीदार और विल जैक्स की जोड़ी ने फिर टीम को वापसी दिलाई। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी हुई।

आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने अपने स्पेल का पहला ओवर डालते हुए विल जैक्स (55) और रजत पाटीदार (52) को आउट किया था। आंद्रे रसेल ने फिर 19वें ओवर में दिनेश कार्तिक (25) को आउट कर टीम की जीत पर मुहर लगा दी। आंद्रे रसेल ने 3 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

RCB के खिलाफ शानदार जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स पॉइंट्स टेबल में 7 मैचों में 5 जीत और 10 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। टीम अगला मुकाबला 26 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी।

close whatsapp