IPL 2024, KKR vs SRH: Andre Russell के तूफान में उड़ा हैदराबाद, कोलकाता ने दिया 209 रनों का टारगेट
रसेल ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 64* रनों की पारी खेली
अद्यतन - Mar 23, 2024 9:41 pm

IPL 2024 का तीसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है। मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। SRH के गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित किया और सिर्फ 51 के स्कोर पर केकेआर के 4 विकेट चटका डाले।
मगर आंद्रे रसेल (Andre Russell) आज कुछ और ही ठान कर मैदान में उतरे थे। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। रमनदीप सिंह (35) के आउट होने के बाद मैदान में उतरे रसेल ने छक्कों की बारिश कर दी। उन्होंने मयंक मारकंडे के एक ओवर में तीन छक्के लगाकर क्रीज पर अपने होने का एहसास दिलाया।
रसेल की तूफानी ने केकेआर को 208 तक पहुंचाया
आंद्रे रसेल (Andre Russell) की तूफानी पारी की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 208 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। रसेल नाबाद लौटे और उन्होंने 25 गेंदों का सामना करते हुए 64* रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के शामिल थे।
रिंकू सिंह ने उनका बखूबी साथ दिया और सातवें विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी निभाई। रिंकू ने 3 चौकों की मदद से 23 रन बनाए। SRH की ओर से टी नटराजन सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर के स्पैल में 32 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। वहीं मयंक मारकंडे के नाम दो विकेट रहे। कप्तान पैट कमिंस को एक विकेट मिला।
केकेआर की अगुवाई श्रेयस अय्यर कर रहे हैं, जो पिछले सीजन में नहीं खेल पाए थे। उनकी गैरमौजूदगी में IPL 2023 में KKR का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था और टीम प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही थी। हालांकि इस सीजन में टीम अच्छा प्रदर्शन कर खिताब जीतना चाहेगी।