IPL 2024: KL Rahul ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, LSG के लिए पूरे किए 1000 रन

IPL 2024: केएल राहुल ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पूरे किए 1000 रन

गुजरात टाइटंस के खिलाफ केएल राहुल 33 रन की पारी खेल पाए।

KL Rahul (Photo Source: BCCI/IPL)
KL Rahul (Photo Source: BCCI/IPL)

आईपीएल 2024 के 21वाें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में आमने-सामने हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरुआत मिली, 18 के स्कोर पर टीम ने 2 विकेट गंवा दिए थे। कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम को दबाव की स्थिति से वापसी दिलाई, और तीसरे विकेट के लिए मार्कस स्टोइनिस के साथ 73 रनों की साझेदारी निभाई।

गुजरात टाइटंस के खिलाफ केएल राहुल (KL Rahul) बड़ी पारी तो नहीं खेल पाए, लेकिन एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। केएल राहुल आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

LSG के लिए KL Rahul ने पूरे किए 1000 रन

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से पहले केएल राहुल (KL Rahul) लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 983 रन बना चुके थे। गुजरात टाइटंस के खिलाफ आज मैच में 17 रन बनाते ही केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1000 रन पूरे किए।

लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा बनने से पहले केएल राहुल ने पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी फ्रेंचाइजी के लिए अपना शानदार खेल दिखाया है। आईपीएल में केएल राहुल अब तक 122 मैचों में 46.12 के औसत और 134.24 के स्ट्राइक रेट से 4289 रन बना चुके हैं, जिसमें 34 अर्धशतक और 4 शतक शामिल है।

गुजरात टाइटंस के खिलाफ 33 पर पवेलियन लौटे केएल राहुल

गुजरात टाइटंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने 31 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 33 रनों की पारी खेली। केएल राहुल 13वें ओवर में दर्शन नालकंडे के खिलाफ खराब शॉट खेलकर विकेट गंवा बैठे। आईपीएल 2024 में अब तक केएल राहुल अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं दिखा पाए हैं।

केएल राहुल 4 मैचों में 31.50 के औसत और 128.57 के स्ट्राइक रेट से 126 रन ही बना पाए हैं। इस सीजन में केएल राहुल ने अब तक सिर्फ एक ही अर्धशतकीय पारी खेली है। आगामी आने वाले मैचों में केएल राहुल बल्ले से अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना चाहेंगे।

close whatsapp