KL Rahul

IPL 2024: CSK के खिलाफ जमकर बोला है केएल राहुल का बल्ला, आंकड़े देते हैं गवाही

केएल राहुल ने आईपीएल में CSK के खिलाफ 12 पारियों में 455 रन बनाए हैं

KL Rahul and CSK (Photo Source: BCCI/IPL)
KL Rahul and CSK (Photo Source: BCCI/IPL)

आईपीएल 2024 का 34वां मुकाबला आज यानि 19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। LSG ने अब तक तीन बार चेन्नई का सामना किया है और दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीते हैं। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है।

वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के टूर्नामेंट में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 6 मैचों में 34 की औसत और 138.78 के स्ट्राइक रेट से 204 रन बनाए हैं। इसमें एक अर्धशतक शामिल है। बहरहाल, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ उनके आंकड़ों की बात की जाए तो काफी शानदार रहे हैं।

CSK के खिलाफ केएल राहुल के आंकड़ें (KL Rahul vs CSK in IPL)

केएल राहुल (KL Rahul) ने आईपीएल में CSK के खिलाफ 13 मैचों की 12 पारियों में 455 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 41.36 और स्ट्राइक रेट 140.86 का रहा है। राहुल ने चार अर्धशतक भी लगाए हैं। अब देखना है कि आज के मुकाबले में केएल राहुल कैसा प्रदर्शन करते हैं।

  • मैच- 13
  • पारी- 12
  • रन- 455
  • औसत- 41.36
  • स्ट्राइक रेट- 140.86
  • अर्धशतक- 4

बता दें कि पिछली बार जब LSG और CSK की भिड़ंत हुई थी, तब चेन्नई ने लखनऊ को 12 रनों से हराया था। CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए थे। इसके जवाब में लखनऊ की टीम 205 रन ही बना सकी थी।

आईपीएल 2024 में चेन्नई ने 6 मुकाबले खेले हैं और जिसमें से उसे 4 में जीत मिली है, जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा है। टीम 8 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है। दूसरी तरफ, लखनऊ की टीम ने 6 मैच खेले हैं, जिसमें तीन में जीत और तीन में हार मिली है। 6 अंकों के साथ वह अंकतालिका में 5 वें पायदान पर है।

 

close whatsapp