केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ पर BCCI ने लगाया जुर्माना

LSG vs CSK: केएल राहुल और रुतुराज गायकवाड़ पर BCCI ने ठोका जुर्माना, मैच के दौरान हुई बड़ी गलती

मैच के बाद दोनों टीमों के कप्तानों पर 12-12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

KL Rahul & Ruturaj Gaikwad (Photo Source: IPL/BCCI)
KL Rahul & Ruturaj Gaikwad (Photo Source: IPL/BCCI)

IPL 2024 का 34वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को लखनऊ की टीम ने 8 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच के खत्म होने के बाद दोनों टीमों के कप्तान यानी केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ पर BCCI ने फाइन लगाया है।

लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल और चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ पर इस सीजन की पहली बार स्लो ओवर रेट की गलती को लेकर उनपर 12-12 लाख का जुर्माना लगाया गया है।

केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर BCCI ने जारी किया बयान

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, ”लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्‍तान केएल राहुल पर लखनऊ के भारत रत्‍न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्‍टेडियम पर चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ 34वें मैच धीमी ओवर गति रखने के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।”

बयान में आगे लिखा गया है कि, ”इसी प्रकार चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के कप्‍तान रुतुराज गायकवाड़ पर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ धीमी ओवर गति बरकरार रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है।” दोनों ही टीमों का यह पहला अपराध था, तो कप्‍तानों पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

मैच की बात करें तो लखनऊ ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग के लिए उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 176/6 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे अधिक रन बनाए। उन्होंने 40 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 57 रन बनाए। इसके अलावा अंत में एमएस धोनी ने 9 गेंदों में नाबाद 27 रनों की पारी खेली।

फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने 19 ओवर में 2 विकेट पर जीत दर्ज की। टीम के लिए कप्तान केएल राहुल ने 53 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 82 रनों की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड मिला। इसके अलावा क्विंटन डी कॉक ने 43 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्का लगाकर 54 रन बनाए।

close whatsapp