IPL 2024: जाने गुजरात के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में क्यों नहीं खेल रहे हैं डेविड वाॅर्नर - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: जाने गुजरात के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में क्यों नहीं खेल रहे हैं डेविड वाॅर्नर

दिल्ली ने गुजरात के खिलाफ टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

David Warner (Image Credit- Twitter X)
David Warner (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल 2024 के जारी सीजन का 32वां मैच आज 17 अप्रैल, बुधवार को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC) के बीच खेला जा रहा है। बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में गुजरात के खिलाफ टाॅस जीतकर, दिल्ली ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है

साथ ही बता दें कि इस मैच में फाॅर्म में होने के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वाॅर्नर (David Warner) नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में आपके मन में भी सवाल आ रहा होगा कि वे आखिर क्यों इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। तो आइए आपके इस सवाल का जबाव देते हैं।

इस वजह से गुजरात टाइटंस के खिलाफ नहीं खेल रहे हैं डेविड वाॅर्नर

बता दें कि दिल्ली के लिए गुजरात के खिलाफ अहम मैच में डेविड वाॅर्नर के ना खेलने को लेकर टाॅस के समय टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा है कि वाॅर्नर को इंजरी हो गई है। पूरी तरह से फिट ना हो पाने कारण वह इस मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। साथ ही बता दें कि टाइटंस के खिलाफ इस मैच में वाॅर्नर की जगह दिल्ली ने सुमित कुमार को खिलाया है। देखने लायक बात होगी कि वह इस मैच में कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं?

साथ ही बता दें कि इस मैच में गुजरात टीम की ओर से भी तीन बड़े परिवर्तन किए गए हैं। मैच में आज गुजरात ने रिद्धिमान साहा, डेविड मिलर और संदीप वरियर को खिलाया गया है।

मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

गुजरात टाइटंस (GT): शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वरियर।

इम्पैक्ट प्लेयर: शरत बीआर, मानव सुथार, शाहरुख खान, आर साई किशोर, दर्शन नालकंडे।

दिल्ली कैपिटल्स (DC): पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, खलील अहमद।

इम्पैक्ट प्लेयर: अभिषेक पोरेल, लिज़ाद विलियम्स, कुमार कुशाग्र, प्रवीण दुबे, ललित यादव।

close whatsapp