IPL 2024 Latest Points Table: CSK vs PBKS, Match-49 के बाद पॉइंट्स टेबल की ताजा स्थिति

IPL 2024 Latest Points Table: CSK vs PBKS, मैच-49 का Results, और पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल

IPL 2024 में आज चेन्नई सुपर किंग्स vs पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया।

CSK vs PBKS  (Photo Source: IPL/BCCI)
CSK vs PBKS (Photo Source: IPL/BCCI)

IPL 2024 में अब तक 49 मुकाबले खेले जा चुके हैं। आज के दिन मुकाबला खेला गया चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच चेपॉक में खेला गया। इस मैच के खत्म होने के बाद पॉइंट्स टेबल में थोड़ा फेरबदल देखने को मिला है। मैच हारने के बाद चेन्नई अभी भी पॉइंट्स टेबल में नंबर चार पर बनी हुई है, वहीं जीत के बाद पंजाब की टीम आठवें से सातवें पायदान पर पहुंच गई है।

आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स लंबे समय से टॉप पर कायम है और ये टीम अभी भी वहां बनी हुई है। टीम ने 9 में से 8 मुकाबले जीते हैं और टीम के खाते में 16 अंक हैं। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के 12 अंक हैं। इसलिए KKR नंबर दो पर तो वहीं लखनऊ की टीम नंबर तीन पर है। वहीं पांचवें नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है।

आईपीएल के इस सीजन की पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स है, जो 11 में से 5 मुकाबले जीत चुकी है और टीम के खाते में 10 अंक हैं। गुजरात टाइटन्स जो इस मैच से पहले सातवें स्थान पर थी, वो अब 10 में से 4 मैचों में जीत के साथ आठवें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, पंजाब किंग्स, अब आठ अंकों के साथ सातवें पायदान पर है। मुंबई इंडियंस और आरसीबी ने 3-3 मुकाबले ही जीते हैं। दोनों क्रमशः नौंवें और 10वें नंबर पर हैं।

हालांकि, पंजाब किंग्स के साथ अच्छी बात ये है कि टीम प्लेऑफ में अपने दम पर पहुंच सकती है, क्योंकि 16 अंकों तक पहुंच सकती है, लेकिन मुंबई और आरसीबी के लिए यह सीजन लगभग खत्म हो चुका है क्योंकि दोनों  टीम 7-7 मैच हार चुकी हैं।

IPL 2024 पॉइंट्स टेबल

नंबर टीम मैच जीता हार टाई नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
1  राजस्थान रॉयल्स 9 8 1 0 0 16 0.694
2 कोलकाता नाईट राइडर्स 9 6 3 0 0 12 1.096
3 लखनऊ सुपर जायंट्स 10 6 4 0 0 12 0.094
4 चेन्नई सुपर किंग्स 10 5 5 0 0 10 0.627
5 सनराइजर्स हैदराबाद 9 5 4 0 0 10 0.075
6 दिल्ली कैपिटल्स 11 5 6 0 0 10 -0.442
7 पंजाब किंग्स 10 4 6 0 0 8 -0.062
8 गुजरात टाइटंस 4 6 0 0 8 -1.113
9 मुंबई इंडियंस 10 3 7 0 0 6 -0.272
10 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 10 3 7 0 0 6 -0.415

 

मुकाबले की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच ये मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला गया। मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। चेन्नई की तरफ से कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने कप्तानी पारी खेली। पंजाब ने इस लक्ष्य को 17.5 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

close whatsapp