IPL 2024 Latest Points Table: DC vs SRH, Match-35 के बाद पॉइंट्स टेबल की ताजा स्थिति

IPL 2024 Latest Points Table: DC vs SRH, मैच-35 का Results, और पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल

IPL 2024 में आज दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया।

DC vs SRH (Photo Source: BCCI/IPL)
DC vs SRH (Photo Source: BCCI/IPL)

IPL 2024 का 35वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जिसे SRH ने 67 रनों से अपने नाम किया।  इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। इस मैच को जीतकर अब हैदराबाद की टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर दो पर पहुंच गई है। वहीं दिल्ली की टीम छह अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है।

आपको बता दें कि, यह इस सीजन का हैदराबाद की टीम के लिए सातवां मुकाबला था जिसमें उन्होंने पांच में जीत दर्ज की वहीं दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वहीं दिल्ली की बात करें तो ये उनके लिए आठवां मैच था। आठ में से दिल्ली को सिर्फ तीन में जीत मिली है जबकि पांच में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है।

आईपीएल 2024 की टॉप-4 टीमों की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स 7 में से 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ टॉप पर है। आरआर के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन की दूसरी टीम है जो पॉइंट्स के मामले में डबल डिजिट में पहुंची है। उनके अलावा टॉप-4 में कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स हैं। इन दोनों ही टीमों के 8-8 अंक है।

वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एकमात्र ऐसी टीम है जिसपर अभी से ही टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। आरसीबी ने अभी तक 7 में से सिर्फ 1 ही मैच जीता है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीमों को 16 अंकों की दरकार होती है, आरसीबी के अब 7 ही मैच बाकी है, अगर टीम यहां से अपने सभी मैच जीतती है तो ही वह इतने अंकों तक पहुंच जाएगी। कल RCB का मुकाबला KKR से ईडन गार्डन्स में होगा।

IPL 2024 Latest Points Table: मैच-35 के बाद पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल

नंबर टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
1 राजस्थान रॉयल्स 7 6 1 0 0 12 0.677
2 सनराइजर्स हैदराबाद 7 5 2 0 0 10 0.914
3 कोलकाता नाईट राइडर्स 6 4 2 0 0 8 1.399
4 चेन्नई सुपर किंग्स 7 4 3 0 0 8 0.529
5 लखनऊ सुपर जायंट्स 7 4 3 0 0 8 0.123
6 मुंबई इंडियंस 7 3 4 0 0 6 -0.133
7 दिल्ली कैपिटल्स 8 3 5 0 0 6 -0.477
8 गुजरात टाइटंस 7 3 4 0 0 6 -1.303
9 पंजाब किंग्स 7 2 5 0 0 4 -0.251
10 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 7 1 6 0 0 2 -1.185

मुकाबले की बात करें तो दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले हैदराबाद को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। हैदराबाद के बल्लेबाजों ने एक बार फिर इस मैच में तूफानी बल्लेबाजी की और 20 ओवर में बोर्ड पर 266 रन लगा दिए। SRH की तरफ से ट्रैविस हेड ने सबसे ज्यादा 89 रन बनाए। उसके अलावा अभिषेक शर्मा ने 12 गेंदों में 46 रनों की तूफानी पारी खेली। जवाब में दिल्ली की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 199 रनों पर सिमट गई।

close whatsapp