शिवम मावी चोट LSG

IPL 2024: लखनऊ की टीम को लगा बड़ा झटका, बीच सीजन में शिवम मावी ने छोड़ा टीम का साथ

इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का हिस्सा थे शिवम मावी।

Shivam Mavi (Photo Source: Instagram)
Shivam Mavi (Photo Source: Instagram)

IPL 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अभी तक का अभियान काफी अच्छा रहा है। टीम ने अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें दो में उन्हें जीत मिली है जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा है। इसी बीच सीजन के बीच में लखनऊ की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज शिवम मावी पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

युवा तेज गेंदबाज मावी चोट के चलते इस सीजन से बाहर हो गए हैं। चोट के चलते इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2024 में एक भी मैच नहीं खेला और अब वह टीम से अलग हो गए हैं। इस खिलाड़ी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने मिनी ऑक्शन में 6.4 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन बीच सीजन में उनका बाहर होना लखनऊ के लिए एक बड़ा झटका है।

चोट की वजह से कई महीनों से क्रिकेट से दूर हैं शिवम मावी

शिवम मावी पिछले कुछ समय से लगातार चोट से जूझ रहे हैं। इससे पहले मावी एशियन गेम्स 2023 से भी चोट की वजह से बाहर हो गए थे। तब वह पीठ की चोट के चलते नहीं खेल सके थे। इस चोट से ठीक होकर ही शिवम ने आईपीएल में वापसी की, लेकिन वह एक बार फिर चोटिल हो गए हैं। शिवम ने अगस्त 2023 से कोई भी क्रिकेट नहीं खेला है।

शिवम इसी साल लखनऊ की टीम के साथ जुड़े थे। वो इस समय चोट से जूझ रहे हैं, ऐसे में उन्होंने टीम से अलग होने का फैसला लिया है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने सोशल मीडिया पर शिवम मावी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह लखनऊ सुपर जायंट्स का कैम्प छोड़ते हुए दिखाई दिए हैं। इस वीडियो में शिवम मावी ने अपनी चोट को लेकर भी काफी कुछ कहा है।

शिवम मावी के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 32 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 30 विकेट अपने नाम किए हैं। बता दें शिवम को पिछले सीजन गुजरात टाइटंस ने छह करोड़ रुपये में उनको खरीदा था। इससे पहले वह कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे। वहीं, शिवम मावी टीम इंडिया के लिए भी 6 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 7 विकेट लिए हैं।

close whatsapp