IPL 2024: KKR के खिलाफ खास जर्सी पहनकर मैच खेलने उतरेगी LSG, पढ़ें बड़ी खबर - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: KKR के खिलाफ खास जर्सी पहनकर मैच खेलने उतरेगी LSG, पढ़ें बड़ी खबर

दोनों टीमों के बीच यह मैच ईडन गार्डन पर खेला जाएगा

Lucknow Super Giants (Image Credit- Twitter X)
Lucknow Super Giants (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल के जारी सीजन का 28वां मैच 14 अप्रैल को दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG) के बीच खेला जाएगा। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मैच फैंस को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान पर देखने को मिलेगा।

हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स अपने पारंपरिक डार्क ब्लू जर्सी के बजाए मरुन और हरे कलर की जर्सी पहनकर, मैच खेलने उतरने वाली है।

तो वहीं फ्रेंचाइजी द्वारा ये स्पेशल जर्सी पहनने के पीछे की वजह, टीम ओनर आरपी संजीव गोयनका हैं। गौरतलब है कि संजीव गोयनका आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के अलावा इंडियन सुपर लीग में मोहन बागान सुपर जायंट्स के भी ओनर हैं।

इस वजह से LSG ने किया ये फैसला

बता दें कि फ्रेंचाइजी के इस फैसले के पीछे वजह ISL की गत चैंपियन Mohun Bagan Super Giant टीम को सपोर्ट करना है। इस फुटबाॅल टीम को सपोर्ट करने के लिए ही केकेआर के खिलाफ मैच में एलएसजी मरुन और हरे कलर की नई जर्सी को पहनकर खेलने उतरेगी। साथ ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एलएसजी इस मैच के बाद मोहन बागान के साथ आईएसएल शील्ड मैच भी खेलती हुई नजर आ सकती है।

जीत की राह पर लौटना चाहेगी KKR और LSG

दूसरी ओर, टूर्नामेंट में दोनों टीमों के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो दोनों ही टीमों को अपने पिछले मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। जारी सीजन में जीत की हैट्रिक लगाने के बाद कोलकाता को अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

तो वहीं लखनऊ सुपर जायंटस अपने घर में पिछला मैच दिल्ली कैपिटल्स से 6 विकेट से हारकर आ रही है। दोनों ही टीमें अपने पिछले मुकाबलों में मिली हार को भुलाकर, मैच में शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगी।

close whatsapp