IPL 2024: Match-34, LSG vs CSK Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच

IPL 2024: Match-34, LSG vs CSK Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच

आईपीएल 2024 का 34वां मुकाबला LSG और CSK के बीच एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में 19 अप्रैल को खेला जाएगा।

CSK (Photo Source: BCCI/IPL)
CSK (Photo Source: BCCI/IPL)

प्रीव्यू (Preview):

आईपीएल 2024 का 34वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में 19 अप्रैल को खेला जाएगा। पॉइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स 6 मैचों में चार जीत और और 8 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। CSK ने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 20 रनों से शिक्सत दी थी। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बोर्ड पर लगाए थे। जवाब में मुंबई इंडियंस 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन ही बना पाई थी।

लखनऊ सुपर जायंट्स पॉइंट्स टेबल में 6 मैचों में तीन जीत और 6 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। LSG को पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान 161 रन बनाए थे। इसके जवाब में KKR ने 26 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया था।

मैच जानकारी (Match Details):

मैच जानकारी
मैच लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, मैच-34
वेन्यू एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
दिन और समय 19 अप्रैल, शुक्रवार, शाम 7ः30 बजे (भारतीय समयानुसार)
लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियोसिनेमा एप

पिच रिपोर्ट (Pitch Report):

एकाना की पिच आमतौर पर काफी ड्राई रहती है। इससे स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है और चेज करना मुश्किल हो जाता है। बल्लेबाजों को शुरुआत के ओवर्स में मदद मिलेगी लेकिन बाद में स्पिनर्स को पिच से मदद मिलेगी। कप्तान यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकते हैं। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 152 रन है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड (Head to Head Records):

खेले गए कुल मैच 3
लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीते 1
चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते 1
नो रिजल्ट 1

संभावित प्लेइंग 11 (Probable Playing XIs):

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG):

क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान व विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, मोहसीन खान, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, यश ठाकुर

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK):

रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अंजिक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरिल मिचेल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), समीर रिजवी, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना

संभावित बेस्ट बल्लेबाज (Probable Best Batter of the Match):

शिवम दुबे ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मुकाबले में 38 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 66 रनों की नाबाद पारी खेली थी। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शिवम दुबे शानदार बल्लेबाजी कर सकते हैं।

संभावित बेस्ट गेंदबाज (Probable Best Bowler of the Match):

मथीशा पथिराना ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिया था। पथिराना लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में भी शानदार गेंदबाजी कर सकते हैं।

कौन जीतेगा आज का मैच (Today’s Match Prediction): लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जीत दर्ज करेगी

सिनैरियो 1

लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

पारवप्ले स्कोर- 45-55

पहली पारी का स्कोर- 160-170

चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत दर्ज की

सिनैरियो 2

चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

पावरप्ले स्कोर- 50-60

पहली पारी का स्कोर- 180-190

चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत दर्ज की

close whatsapp