IPL 2024: Match-44, LSG vs RR Match Prediction: लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कौन जीतेगा आज का मैच..?

IPL 2024: Match-44, LSG vs RR Match Prediction: लखनऊ और राजस्थान के बीच कौन जीतेगा आज का मैच..?

इस सीजन राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए पहले मुकाबले में RR ने 20 रनों से जीत दर्ज की थी।

Sanju Samson & Riyan Parag (Photo Source: BCCI/IPL)
Sanju Samson & Riyan Parag (Photo Source: BCCI/IPL)

प्रीव्यू (Preview):

आईपीएल 2024 का 44वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। RR पॉइंट्स टेबल में 8 मैचों में सात जीत और 14 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। टीम ने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 9 विकेट से जीत दर्ज की थी। MI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 179 रन बोर्ड पर लगाए थे। जवाब में राजस्थान ने 8 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया था।

लखनऊ सुपर जायंट्स 8 मैचों में 5 जीत और 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। टीम ने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। मुकाबले में CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 210 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में लखनऊ ने 3 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया था।

मैच जानकारी (Match Details):

मैच जानकारी
मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स, मैच- 44
वेन्यू एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
दिन और समय 27 अप्रैल, शनिवार, शाम 7ः30 बजे
लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियोसिनेमा एप

पिच रिपोर्ट (Pitch Report):

एकाना की पिच आमतौर पर काफी ड्राई रहती है। इससे स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है और चेज करना मुश्किल हो जाता है। बल्लेबाजों को शुरुआत के ओवर्स में मदद मिलेगी लेकिन बाद में स्पिनर्स को पिच से मदद मिलेगी। कप्तान यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकते हैं। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 152 रन है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड (Head to Head Records):

खेले गए कुल मैच 4
लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीते 1
राजस्थान रॉयल्स ने जीते 3
नो रिजल्ट 0

संभावित प्लेइंग 11 (Probable Playing XIs):

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG):

क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान व विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसीन खान

राजस्थान रॉयल्स (RR):

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

संभावित बेस्ट बल्लेबाज (Probable Best Batter of the Match):

रियान पराग को मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। ऑरेंज कैप की सूची में रियान पराग इस वक्त 8 मैचों में 318 रनों के साथ छठे स्थान पर है। वह लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी कर सकते हैं।

संभावित बेस्ट गेंदबाज (Probable Best Bowler of the Match):

संदीप शर्मा ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट लिया था। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में भी संदीप शर्मा शानदार गेंदबाजी कर सकते हैं।

कौन जीतेगा आज का मैच (Today’s Match Prediction):

सिनैरियो 1

लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

पावरप्ले स्कोर- 50-60

पहली पारी का स्कोर- 165-175

लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत दर्ज की

सिनैरियो 2

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

पावरप्ले स्कोर- 45-55

पहली पारी का स्कोर- 160-170

राजस्थान रॉयल्स ने जीत दर्ज की

close whatsapp